ETV Bharat / state

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कल, वर्चुअल जुड़ेंगे पदाधिकारी

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में रविवार को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है. वहीं, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उत्तराखंड के पदाधिकारी वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे.

uttarakhand bjp
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे पदाधिकारी.
author img

By

Published : Nov 6, 2021, 1:09 PM IST

देहरादून: रविवार को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है. जिसमें उत्तराखंड से राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी प्रदेश कार्यालय से वर्चुअल जुड़ेंगे. इस बैठक को पार्टी के नेता काफी अहम मान रहे हैं.

कल होने जा रही है बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक वर्चुअल आयोजित की जा रही है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उत्तराखंड के पदाधिकारी वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे. वहीं उत्तराखंड से भी बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कल सुबह 9 बजे प्रदेश कार्यालय देहरादून से वर्चुअल राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जुड़ेंगे.बीजेपी के सह मीडिया प्रभारी शादाब शम्स ने कहा कि वर्चुअल होने जा रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की जिम्मेदारी उत्तराखंड में आईटी सेल के इंचार्ज शेखर सिंह को दी गई है.

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे पदाधिकारी.

पढ़ें-PM मोदी का केदारनाथ दौरा धार्मिक या राजनीतिक ? जानें इसके मायने

उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी के इस दौर में संसाधनों का बेहतर उपयोग करते हुए बीजेपी लगातार आगे बढ़ रही है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी वर्चुअल की जा रही है. सदस्य और पदाधिकारियों को दिल्ली ना आना पड़े, बल्कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में रहकर ही कार्यकारिणी की बैठक में भाग ले पाए और जनता के बीच में ज्यादा से ज्यादा रहे. इसलिए यह फैसला लिया गया है.

देहरादून: रविवार को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है. जिसमें उत्तराखंड से राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी प्रदेश कार्यालय से वर्चुअल जुड़ेंगे. इस बैठक को पार्टी के नेता काफी अहम मान रहे हैं.

कल होने जा रही है बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक वर्चुअल आयोजित की जा रही है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उत्तराखंड के पदाधिकारी वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे. वहीं उत्तराखंड से भी बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कल सुबह 9 बजे प्रदेश कार्यालय देहरादून से वर्चुअल राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जुड़ेंगे.बीजेपी के सह मीडिया प्रभारी शादाब शम्स ने कहा कि वर्चुअल होने जा रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की जिम्मेदारी उत्तराखंड में आईटी सेल के इंचार्ज शेखर सिंह को दी गई है.

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे पदाधिकारी.

पढ़ें-PM मोदी का केदारनाथ दौरा धार्मिक या राजनीतिक ? जानें इसके मायने

उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी के इस दौर में संसाधनों का बेहतर उपयोग करते हुए बीजेपी लगातार आगे बढ़ रही है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी वर्चुअल की जा रही है. सदस्य और पदाधिकारियों को दिल्ली ना आना पड़े, बल्कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में रहकर ही कार्यकारिणी की बैठक में भाग ले पाए और जनता के बीच में ज्यादा से ज्यादा रहे. इसलिए यह फैसला लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.