देहरादून/ डोइवाला: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने एक दिवसीय दौरे पर आज देहरादून पहुंचे. जहां जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका पारंपरिक बाद्य यंत्र ढोल-दमाऊ के साथ जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र के साथ ही कई वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया. आज वे कई बैठकों में हिस्सा लेंगे.
गौर हो कि बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा इस दौरे में प्रदेश संगठन की नई टीम की संभावनाएं और कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोल सकते हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा तय कार्यक्रम के अनुसार, प्रदेश संगठन के साथ ही कई नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
वहीं प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए भी कश्मकश जारी है. जिस पर जल्द रायशुमारी हो सकती है. कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली दफा उत्तराखंड पहुंचे जेपी नड्डा का देहरादून में पार्टी कार्यालय पर भव्य स्वागत किया गया.
पढ़ें-हाउस टैक्स वृद्धि को लेकर लोगों ने जताया विरोध, महापौर को सौंपा ज्ञापन
वहीं जेपी नड्डा के स्वागत में रिस्पना पुल से लेकर फुवार चौक होते हुए पार्टी कार्यालय तक पूरी सड़क पर कार्यकर्ताओं ने पुष्पा वर्षा की. इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, प्रदेश भाजपा प्रभारी श्याम जाजू और कैबिनेट मंत्रियों ने उनका स्वागत किया.