देहरादून: पर्सनल डाटा प्रोटक्शन को लेकर गठित की गई संसदीय ज्वाइंट कमेटी में उत्तराखंड से भाजपा सांसद अजय भट्ट को सदस्य चुना गया है. वहीं, 20 सदस्यीय इस कमेटी में सांसद मीनाक्षी लेखी को कमेटी का चेयर पर्सन नियुक्त किया गया है.
बता दें कि पर्सनल डाटा प्रोटक्शन बिल 2019 को लेकर गठित की गई है. केंद्र सरकार द्वारा देशवासियों के डाटा को लेकर बनाई जा रही नीति और कानून इस कमेटी का अहम रोल रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: गंगा स्वच्छता के लिए अनशन पर बैठी साध्वी पद्मावती, केंद्र सरकार को दी चेतावनी
आपको बता दें कि निदेशक कुशल सरकार द्वारा जारी किए गए पत्र में अजय भट्ट को इस ज्वाइंट कमेटी का सदस्य चुना गया है. तो वहीं, इससे पहले भी अजय भट्ट को डिफेंस, स्वास्थ्य जैसी 4 महत्वपूर्ण संसदीय समितियों में नामित किया गया है. सांसद में गठन होने वाली यह सभी कमेटियां देश के संबंधित विषय को लेकर काम करती है और इन समितियों में शामिल होना बड़ी उपलब्धि है.