ETV Bharat / state

सीएम के इस्तीफे की मांग को लेकर राज्यपाल से मुलाकात करना कांग्रेस की कोरी राजनीति- बीजेपी

नैनीताल हाई कोर्ट के इस फैसले से बाद कांग्रेस राज्य सरकार पर हावी होती दिख रही है. यही कारण है कि कांग्रेस ने सीएम त्रिवेंद्र से इस्तीफे की मांग की है. हालांकि, बीजेपी ने इसे कांग्रेस की कोरी राजनीति बताया है.

BJP MLA Munna Singh Chauhan
बीजेपी विधायक मुन्ना सिंह चौहान.
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 7:30 PM IST

देहरादून: नैनीताल हाईकोर्ट ने उमेश जे कुमार के खिलाफ दर्ज अपराधिक मुकदमे को निरस्त कर प्रदेश सरकार को बड़ा झटका दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने उमेश जे कुमार की सीएम त्रिवेंद्र के खिलाफ लगाई गई याचिका में आरोपों के आधार पर दो दिन के भीतर एफआईआर दर्ज कर सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. जिसके बाद से ही उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल आ गया है. विपक्ष को भी घर बैठे बैठाए सरकार को घेरने का मौका मिल गया है. वहीं, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने सीएम त्रिवेंद्र से इस्तीफे की मांग की है.

कांग्रेस की कोरी राजनीति.

नैनीताल हाई कोर्ट के इस आदेश के बाद जहां कांग्रेस अब राज्य सरकार पर हावी होती दिख रही है तो वहीं, बीजेपी हाईकोर्ट के इस जजमेंट से संतुष्ट नजर नहीं आ रही है और कानून की दृष्टि से इसे गलत बता रही है.

पढ़ें- HC के आदेश पर परमार्थ गुरुकुल में अतिक्रमण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू

बीजेपी विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि इस मामले पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे का कोई विषय ही नहीं बनता है. कांग्रेस सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने में लगी हुई है. कांग्रेस के इस्तीफे की मांग निराधार है. कांग्रेस इस जजमेंट को लेकर काफी खुश है, लेकिन उनको ये पता होना चाहिए की शिकायतकर्ता ने खुद इस बात को मान लिया है कि उन्होंने हाईकोर्ट में गलत जानकारी दी है. ऐसे में जब कुछ गलत हुआ ही नहीं है तो जांच की बात की हो.

साथ ही कहा कि कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ कोरी राजनीति कर रही है. कांग्रेस यह सोच रही है कि उनको इस मामले पर राजनीति करके कुछ हासिल होगा यह उनकी गलतफहमी है.

देहरादून: नैनीताल हाईकोर्ट ने उमेश जे कुमार के खिलाफ दर्ज अपराधिक मुकदमे को निरस्त कर प्रदेश सरकार को बड़ा झटका दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने उमेश जे कुमार की सीएम त्रिवेंद्र के खिलाफ लगाई गई याचिका में आरोपों के आधार पर दो दिन के भीतर एफआईआर दर्ज कर सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. जिसके बाद से ही उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल आ गया है. विपक्ष को भी घर बैठे बैठाए सरकार को घेरने का मौका मिल गया है. वहीं, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने सीएम त्रिवेंद्र से इस्तीफे की मांग की है.

कांग्रेस की कोरी राजनीति.

नैनीताल हाई कोर्ट के इस आदेश के बाद जहां कांग्रेस अब राज्य सरकार पर हावी होती दिख रही है तो वहीं, बीजेपी हाईकोर्ट के इस जजमेंट से संतुष्ट नजर नहीं आ रही है और कानून की दृष्टि से इसे गलत बता रही है.

पढ़ें- HC के आदेश पर परमार्थ गुरुकुल में अतिक्रमण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू

बीजेपी विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि इस मामले पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे का कोई विषय ही नहीं बनता है. कांग्रेस सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने में लगी हुई है. कांग्रेस के इस्तीफे की मांग निराधार है. कांग्रेस इस जजमेंट को लेकर काफी खुश है, लेकिन उनको ये पता होना चाहिए की शिकायतकर्ता ने खुद इस बात को मान लिया है कि उन्होंने हाईकोर्ट में गलत जानकारी दी है. ऐसे में जब कुछ गलत हुआ ही नहीं है तो जांच की बात की हो.

साथ ही कहा कि कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ कोरी राजनीति कर रही है. कांग्रेस यह सोच रही है कि उनको इस मामले पर राजनीति करके कुछ हासिल होगा यह उनकी गलतफहमी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.