ETV Bharat / state

विधायक दुष्कर्म प्रकरणः बाल आयोग ने पीड़िता को उपलब्ध कराए वीडियो और समाचार पत्रों की प्रतियां - देहरादून क्राइम न्यूज

बीजेपी विधायक महेश नेगी यौन शोषण मामले में बाल आयोग ने पीड़िता को वायरल वीडियो और समाचार पत्रों की प्रतियां भेज दी हैं. साथ ही 10 नवंबर के दिन आयोग में पेश होने का आदेश दिया है.

बीजेपी विधायक महेश नेगी
बीजेपी विधायक महेश नेगी
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 6:46 PM IST

देहरादूनः द्वाराहाट से बीजेपी विधायक महेश नेगी पर महिला द्वारा लगाए गए दुष्कर्म के आरोप का मामला सुलझता नजर नहीं आ रहा है. आरोप लगाने वाली महिला को आज बाल आयोग की ओर से सोशल मीडिया में वायरल कुछ वीडियो और समाचार पत्रों की प्रतियां उपलब्ध करा दी गई हैं. साथ ही महिला को आगामी 10 नवंबर को आयोग में पेश होकर अपना पक्ष रखने के आदेश भी जारी किए गए हैं.

इससे पहले 27 अक्टूबर को आरोप लगाने वाली महिला को अपने बच्चे का गैर कानूनी तरह से डीएनए टेस्ट कराने को लेकर बाल आयोग में पेश होना था. लेकिन महिला बाल आयोग के दफ्तर तक नहीं पहुंची. महिला की ओर से आयोग को पत्र भेजा गया था कि आयोग उसे समाचार पत्रों की प्रतिया और सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो उपलब्ध कराए. जिसके बाद ही वह आयोग के सभी सवालों का जवाब दे पाएगी.

पढ़ेंः नारसन इंटर कॉलेज के प्रिसिंपल पर भ्रष्टाचार के आरोप सिद्ध, विभाग ने किया निलंबित

दरअसल, विधायक महेश नेगी प्रकरण पर बीते अगस्त माह में बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के पूर्व सदस्य हरि सिंह नेगी ने बाल आयोग में शिकायत दी थी. जिसमें महिला द्वारा गैरकानूनी तरह से अपने बच्चे का डीएनए टेस्ट करवाने की बात लिखी गई थी. इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए बाल आयोग महिला से इस बात पर सवाल करना चाहती है कि आखिर उसने किसकी अनुमति पर अपने बच्चे का डीएनए टेस्ट कराया है?

देहरादूनः द्वाराहाट से बीजेपी विधायक महेश नेगी पर महिला द्वारा लगाए गए दुष्कर्म के आरोप का मामला सुलझता नजर नहीं आ रहा है. आरोप लगाने वाली महिला को आज बाल आयोग की ओर से सोशल मीडिया में वायरल कुछ वीडियो और समाचार पत्रों की प्रतियां उपलब्ध करा दी गई हैं. साथ ही महिला को आगामी 10 नवंबर को आयोग में पेश होकर अपना पक्ष रखने के आदेश भी जारी किए गए हैं.

इससे पहले 27 अक्टूबर को आरोप लगाने वाली महिला को अपने बच्चे का गैर कानूनी तरह से डीएनए टेस्ट कराने को लेकर बाल आयोग में पेश होना था. लेकिन महिला बाल आयोग के दफ्तर तक नहीं पहुंची. महिला की ओर से आयोग को पत्र भेजा गया था कि आयोग उसे समाचार पत्रों की प्रतिया और सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो उपलब्ध कराए. जिसके बाद ही वह आयोग के सभी सवालों का जवाब दे पाएगी.

पढ़ेंः नारसन इंटर कॉलेज के प्रिसिंपल पर भ्रष्टाचार के आरोप सिद्ध, विभाग ने किया निलंबित

दरअसल, विधायक महेश नेगी प्रकरण पर बीते अगस्त माह में बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के पूर्व सदस्य हरि सिंह नेगी ने बाल आयोग में शिकायत दी थी. जिसमें महिला द्वारा गैरकानूनी तरह से अपने बच्चे का डीएनए टेस्ट करवाने की बात लिखी गई थी. इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए बाल आयोग महिला से इस बात पर सवाल करना चाहती है कि आखिर उसने किसकी अनुमति पर अपने बच्चे का डीएनए टेस्ट कराया है?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.