देहरादून: दुष्कर्म मामले में फंसे बीजेपी विधायक महेश नेगी डीएनए टेस्ट मामले में आज नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. जस्टिस खुल्बे की कोर्ट में केस नंबर 103 को लेकर पीड़ित और विधायक पक्ष के वकील डीएनए टेस्ट को लेकर जिरह करेंगे.
दुष्कर्म मामले में आरोपी विधायक के खिलाफ देहरादून सीजेएम कोर्ट में पीड़िता के बच्चे और विधायक महेश नेगी के डीएनए टेस्ट को लेकर कानूनी प्रक्रिया चल रही है. इस मामले में विधायक पक्ष द्वारा हाईकोर्ट से स्टे लेने के बाद देहरादून CJM कोर्ट में सुनवाई नहीं हो पाई थी.
पढ़ें- BJP विधायक जीना के दिल्ली आवास पर पसरा सन्नाटा, कार्यकर्ता और समर्थक मायूस
ऐसे में आज डीएनए मामले की सुनवाई नैनीताल हाईकोर्ट में होनी है. पीड़िता के अधिवक्ता एसपी सिंह के मुताबिक देहरादून की निचली अदालत में इस मामले में सुनवाई ना होने के चलते हाईकोर्ट में इस मामले की याचिका दाखिल की गई थी. जिसको लिस्टेट करते हुए हाईकोर्ट ने 17 मार्च सुनवाई की तिथि मुकर्रर की है.
द्वाराहाट के बीजेपी विधायक महेश नेगी पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने महेश नेगी को अपने बच्चे का पिता बताया है. इसी क्रम में पीड़िता ने अपने बच्चे के साथ विधायक का डीएनए टेस्ट मिलान कराने की मांग को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
हालांकि पिछली सुनवाई में देहरादून सीजेएम कोर्ट में विधायक महेश नेगी अपना डीएनए सैंपल देने के लिए हाजिर नहीं हुए थे. ऐसे में अब 17 मार्च को नैनीताल हाईकोर्ट में इसकी सुनवाई होगी.
देहरादून फैमिली कोर्ट में भी आज है सुनवाई
देहरादून के फैमिली कोर्ट में भी बीजेपी विधायक पर दुष्कर्म का आरोपी लगाने वाली पीड़िता ने भरण-पोषण की धारा-125 के तहत मेंटेनेंस देने की अपील की है. जिसपर भी आज सुनवाई होगी.
इससे पहले भी फैमिली कोर्ट ने विधायक नेगी को हाजिर होने का आदेश दिया था. लेकिन इस मामले में कोर्ट नोटिस न होने का हवाला देते हुए विधायक पक्ष तारीख पर हाजिर नहीं हुआ. ऐसे में देहरादून फैमिली कोर्ट द्वारा दूसरी बार नोटिस जारी किया था. जिसके चलते 17 मार्च की तारीख मुकर्रर है. पीड़िता के वकील एपी सिंह के मुताबिक पीड़िता ने फैमली कोर्ट में भरण-पोषण के लिए याचिका दाखिल की है. पिछली सुनवाई में विधायक पक्ष कोर्ट का नोटिस ना मिलने का हवाला देते हुए हाजिर नहीं हुआ था. ऐसे में विधायक को दूसरी बार रजिस्टर्ड नोटिस कोर्ट से जारी हुआ है.