मसूरी: भाजपा विधायक खजानदास ने कहा कि प्रदेश में जनप्रतिनिधियों और जनता का काम ना करने वाले अधिकारी बर्दाश्त नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा प्रदेश के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हाल में उनके द्वारा संवैधानिक पदों पर छोड़ कर सभी दायित्वधारियों को हटा दिया गया है. जल्द पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और मुख्यमंत्री दोबारा से भाजपा कार्यकर्ताओं को दायित्व देंगे.
खजान दास ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और वर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दोनों ही भारतीय जनता पार्टी के हैं. पूर्व मुख्यमंत्री के फैसले को जनहित में बदला जा रहा है. क्योंकि जनता बदलाव चाहती है. खजान दास ने कहा कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसको लेकर सरकार और प्रशासन द्वारा सख्ती की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से देश और उत्तराखंड में कोविड के मरीज बढ़ रहे हैं वह चिंता का विषय है.
पढ़ें:रात्रि चौपाल में CM ने सुनीं उत्तरकाशी के ग्रामीणों की समस्याएं, 18 शिकायतों का निस्तारण
खजानदास ने कहा कि प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी को प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा पहले दिन निर्देश दे दिये गए थे कि जनप्रतिनिधियों के साथ जनता की बात सुने. उन्होंने कहा कि ब्यूरोक्रेसी में सब लोग एक जैसे नहीं हैं परंतु कुछ लोग ऐसे हैं जो हठधर्मिता पर उतर आए हैं, जो जनता का काम करने में आनाकानी करते हैं. उनको किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा चुनाव मोड में रहती है.
भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है जो लगातार जनता के बीच में रहकर जनता की समस्याओं का निवारण करने के साथ केंद्र और राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करते हैं. उन्होने कहा कि 2022 का चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी. खजानदास ने कहा कि सल्ट उपचुनाव 17 तारीख को मतदान होगा. चुनाव में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है. उन्होने कहा कि कोई भी चुनाव हो भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता चुनौती के रूप में लेता है .