ऋषिकेशः उत्तराखंड में पहले चरण में ही 11 अप्रैल को चुनाव होने हैं. इसी को लेकर सभी राजनीतिक दल प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं. इसी क्रम में बीजेपी महिला मोर्चा भी चुनाव प्रचार के लिए एक स्कूटी रैली करने जा रही है. इस स्कूटी रैली में करीब एक हजार से ज्यादा महिलाएं हिस्सा लेंगी.
आगामी चुनाव को लेकर महिला कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश संयोजक अनुराधा वालिया ध्यानी ऋषिकेश पहुंची. इस दौरान उन्होंने बताया कि लोकसभा स्तर पर बीजेपी महिला मोर्चा स्कूटी रैली करने जा रही है. ये स्कूटी रैली हरिद्वार से शुरू होगी. दो अप्रैल को ऋषिकेश में रैली का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढे़ंःनए पोलिंग बूथों के लिए नहीं मिली अनुमति, 1794 बूथों पर ही होगा मतदान
वहीं, प्रदेश संयोजक अनुराधा ने कहा कि इस स्कूटी रैली में केवल महिलाएं ही शामिल होंगी. इस रैली में करीब एक हजार महिलाएं स्कूटी रैली निकाल प्रचार-प्रसार करेंगी. साथ ही बताया कि महिलाओं से मिलकर विचार-विमर्श किया जा रहा है.