मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में बीजेपी महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को मास्क बांटे. इस मौके पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन पटवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है. कार्यकर्ताओं ने हजारों की तादाद में मास्क तैयार किए हैं. जिसे फ्रंटलाइन पर काम करने वाले पुलिस, मीडिया कर्मी और स्वास्थ विभाग के लोगों को दिया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि महिला मोर्चा द्वारा लोगों को शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण से होने वाले खतरे को लेकर भी जागरुक किया जा रहा है. साथ ही लोग बिना मास्क के मिल रहे हैं उन्हें भी मास्क भी दिया जा रहा है.
पढ़ें: ऋषिकेश: राफ्टों को गंगा में उतरने का इंतजार, एडवेंचर गेम से जुड़े 20 हजार लोगों का व्यवसाय चौपट
एसआई सूरज कंडारी ने कहा कि महिला मोर्चा द्वारा बनाए गए मास्क बेहतर क्वालिटी के हैं. इससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए काफी फायदा मिलेगा.