देहरादून: राजधानी में कोरोना महामारी को हराने में पुलिस-प्रशासन लगातार जुटे हुए हैं. कई इलाकों में आम जनता पुलिसकर्मियों के सम्मान में फूल बरसाती दिखी. वहीं, जनता के जनप्रतिनिधि कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
राजधानी में बीजेपी सरकार के अपने ही नेता सरकारी आदेशों की अवहेलना करने में जुटे हैं. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से कोरोना महामारी के चलते जनप्रतिनिधियों के लिए निर्देश जारी किये थे. जिसमें कहा गया था कि कोई भी जनप्रतिनिधि किसी भी कोरोना वॉरियर को सम्मानित करता हुआ नजर नहीं आएगा.
पढ़ें: CORONA LOCKDOWN में हर तरफ भारी नुकसान, पर यहां हो रही बंपर कमाई
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से ये फैसला कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लिया गया था. वहीं, देहरादून के घंटाघर पर भाजपा सरकार के राजपुर विधायक खजान दास सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर लॉकडाउन का उल्लंघन करते दिखे.
राजपुर विधायक खजान दास अपनी पूरी टीम के साथ पुलिस, केंद्रीय सुरक्षाबलों और सफाईकर्मियों सहित पत्रकारों को कोरोना वॉरियर्स के रूप सम्मानित करते नजर आये. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई. पीएम मोदी की तरफ से लॉकडाउन को सफल बनाने की अपील के बावजूद भाजपा के विधायक सुर्खियां बटोरने में जुटे हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर विधायक ने दी सफाई
भाजपा विधायक खजान दास ने कहा कि उनका ये कार्यक्रम पहले से ही तय था. हालांकि, अब वे इस मामले में पुलिस-प्रशासन के आदेशों को लेकर अपने कार्यकर्ताओं को नसीहत दे रहे हैं.