ETV Bharat / state

बीजेपी ने अपने बेलगाम विधायकों को दी हिदायत, कहा- अब नोटिस नहीं बल्कि सीधे होगी कार्रवाई

बीजेपी ने साफ कर दिया है कि जिन नेताओं की वजह से संगठन और सरकार की किरकिरी हो रही है उन्हें अब नोटिस नहीं दिया जाएगा, बल्कि उनके खिलाफ सीधी कार्रवाई होगी.

उत्तराखंड बीजेपी
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 9:34 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 11:37 PM IST

देहरादून: हाल ही अपने विवादित बयानों और अनोखे कारनामों की वजह से पार्टी और सरकार की किरकिरी करा चुके बीजेपी विधायक और नेताओं को संगठन ने सख्त हिदायत दी है. संगठन की तरफ से सोमवार को हुई बैठक में साफ किया गया है कि आगे से यदि किसी नेता या विधायक की वजह से बीजेपी संगठन और सरकार की फजीहत होती है तो उसे नोटिस नहीं दिया जाएगा, बल्कि उसके खिलाफ सीधी कार्रवाई की जाएगी.

इन दिनों बीजेपी नेताओं और विधायकों के विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो से न सिर्फ संगठन बल्कि सरकार की भी किरकिरी हुई है. ऐसे में पार्टी अब इन नेताओं पर लगाम लगाने जा रही है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि जिन्होंने विवादित बयान देकर पार्टी की फजीहत कराई है उन्हें बैठक में खूब खरी खोटी सुनाई गई है. मजे की बात यह थी कि इस दौरान अनुशासनात्मक कार्रवाई झेल रहे विधायक राजकुमार ठुकराल उन्हीं के पीछे खड़े थे. बता दें कि ठुकराल ने एक विशेष समुदाय को लेकर हाल ही में एक विवादित बयान दिया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

बेलगाम विधायकों को हिदायत

पढ़ें- बीजेपी बैठक: प्रदेश संगठन चुनाव को लेकर कवायद तेज, पदाधिकारियों को निभानी होगी 3 जिम्मेदारी

भट्ट ने कहा कि ऐसे लोगों को पार्टी में बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वो किसी भी पद पर ही क्यों न हो. किसी को भी पार्टी लाइन से बाहर बोलने का अधिकार नहीं है. अगर कोई विवादित बयान देता है तो उसकी जिम्मेदारी वो खुद लेगा. अगली बार से नोटिस नहीं, बल्कि कार्रवाई की जाएगी.

बीजेपी ने 100 कार्यकर्ताओं को किया बाहर
इसके अलावा पंचायत चुनाव में पार्टी विरोध कार्य करने के आरोप में बीजेपी 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को बाहर का रास्ता दिखा चुकी है. वहीं कुछ कार्यकर्ताओं पर अभी गाज गिरनी बाकी है. सोमवार को पार्टी ने देहरादून अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ को निष्कासित किया है. यहीं नहीं कार्रवाई की तलवार केवल छोटे पदाधिकारियों पर नहीं बल्कि विधायक जैसे बड़े दिग्गजों पर भी गिरनी तय मानी जा रही है.

पढ़ें- ई-गवर्नेंस की दिशा में आगे बढ़ी त्रिवेंद्र सरकार, इस बार होगी पेपरलेस बैठक

पंचायत चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अभीतक 2 विधायकों को अनुशासनात्मक कार्रवाई के चलते नोटिस भेजा था. जिस पर सोमवार को दोनों विधायकों ने अपना जवाब प्रदेश नेतृत्व को भेज दिया है. उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि दोनों विधायकों का जवाब प्रदेश कार्यालय में आ चुका है और जल्द ही इसे अनुशासन समिति को भी भेजा जाएगा.

देहरादून: हाल ही अपने विवादित बयानों और अनोखे कारनामों की वजह से पार्टी और सरकार की किरकिरी करा चुके बीजेपी विधायक और नेताओं को संगठन ने सख्त हिदायत दी है. संगठन की तरफ से सोमवार को हुई बैठक में साफ किया गया है कि आगे से यदि किसी नेता या विधायक की वजह से बीजेपी संगठन और सरकार की फजीहत होती है तो उसे नोटिस नहीं दिया जाएगा, बल्कि उसके खिलाफ सीधी कार्रवाई की जाएगी.

इन दिनों बीजेपी नेताओं और विधायकों के विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो से न सिर्फ संगठन बल्कि सरकार की भी किरकिरी हुई है. ऐसे में पार्टी अब इन नेताओं पर लगाम लगाने जा रही है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि जिन्होंने विवादित बयान देकर पार्टी की फजीहत कराई है उन्हें बैठक में खूब खरी खोटी सुनाई गई है. मजे की बात यह थी कि इस दौरान अनुशासनात्मक कार्रवाई झेल रहे विधायक राजकुमार ठुकराल उन्हीं के पीछे खड़े थे. बता दें कि ठुकराल ने एक विशेष समुदाय को लेकर हाल ही में एक विवादित बयान दिया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

बेलगाम विधायकों को हिदायत

पढ़ें- बीजेपी बैठक: प्रदेश संगठन चुनाव को लेकर कवायद तेज, पदाधिकारियों को निभानी होगी 3 जिम्मेदारी

भट्ट ने कहा कि ऐसे लोगों को पार्टी में बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वो किसी भी पद पर ही क्यों न हो. किसी को भी पार्टी लाइन से बाहर बोलने का अधिकार नहीं है. अगर कोई विवादित बयान देता है तो उसकी जिम्मेदारी वो खुद लेगा. अगली बार से नोटिस नहीं, बल्कि कार्रवाई की जाएगी.

बीजेपी ने 100 कार्यकर्ताओं को किया बाहर
इसके अलावा पंचायत चुनाव में पार्टी विरोध कार्य करने के आरोप में बीजेपी 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को बाहर का रास्ता दिखा चुकी है. वहीं कुछ कार्यकर्ताओं पर अभी गाज गिरनी बाकी है. सोमवार को पार्टी ने देहरादून अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ को निष्कासित किया है. यहीं नहीं कार्रवाई की तलवार केवल छोटे पदाधिकारियों पर नहीं बल्कि विधायक जैसे बड़े दिग्गजों पर भी गिरनी तय मानी जा रही है.

पढ़ें- ई-गवर्नेंस की दिशा में आगे बढ़ी त्रिवेंद्र सरकार, इस बार होगी पेपरलेस बैठक

पंचायत चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अभीतक 2 विधायकों को अनुशासनात्मक कार्रवाई के चलते नोटिस भेजा था. जिस पर सोमवार को दोनों विधायकों ने अपना जवाब प्रदेश नेतृत्व को भेज दिया है. उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि दोनों विधायकों का जवाब प्रदेश कार्यालय में आ चुका है और जल्द ही इसे अनुशासन समिति को भी भेजा जाएगा.

Intro:
एंकर- भजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने अपने बेलगाम विधायकों को सख्त हिदायत दी है और इस दौरान अनुशासनात्मक कार्यवाही के चपेट में आये एक विधायक राजकुमार ठुकराल भी वहीं मोजूद थे। अजय भट्ट ने कहा कि अभी 2 विधायकों से अनुशासनात्मक कार्यवाही के चलते जवाब मांगा गया है जो कि प्राप्त हो चुका है जल्द इस पर फैसला लिया जाएगा तो वहीं साथ मे अजय भट्ट ने यह भी कह दिया कि आगे से नोटिस नही दिया जाएगा सीधी कार्यवाही की जाएगी।


Body:वीओ- पंचायत चुनाव के तहत उत्तराखंड भाजपा अब तक अपने 100 से अधिक कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा चुकी है। और अभी भी हर एक दिन कुछ ना कुछ लोगों को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के चलते निष्कासित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज भी देहरादून अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ को निष्कासित किया गया है। यही नहीं कार्यवाही की तलवार केवल छोटे पदाधिकारियों पर नहीं बल्कि विधायक जैसे बड़े दिग्गजों पर भी लटकी हुई है।

पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रदेश भाजपा द्वारा अब तक 2 विधायकों को अनुशासनात्मक कार्यवाही के चलते नोटिस भेजा गया है जिस पर आज दोनों विधायकों ने अपना जवाब प्रदेश नेतृत्व को भेज दिया है। प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि दोनों विधायकों का जवाब प्रदेश कार्यालय में आ चुका है और जल्द ही इसे अनुशासन समिति को भी भेजा जाएगा।

मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने पार्टी के उन लोगों को जो कि बेलगाम होकर विवादित बयान देते हैं उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई और मजे की बात यह रही कि इस दौरान अनुशासनात्मक कार्रवाई झेल रहे विधायक राजकुमार ठुकराल उन्ही के पीछे खड़े थे और अजय भट्ट की खरी-खोटीयों के सामने राजकुमार ठुकराल की शक्ल देखने लायक थी। मीडिया से बातचीत करते हुए अजय भट्ट ने कहा कि इस तरह के लोगों को पार्टी में बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई किसी भी पद पर हो लेकिन वो पार्टी का कार्यकर्ता है और किसी को भी पार्टी लाइन से बाहर बोलने का अधिकार नही है। अगर कोई इस तरह की बात करता है तो वो खुद उस बयान की जिम्मेदारी लेगा साथ ही अजय भट्ट ने बिल्कुल तल्ख लहजे में कहा कि इस बार नोटिस भेजा गया है सुधरोगो नही तो आगे से नोटिस नही सीधे कार्यवाही की जाएगी।

बाइट- अजय भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा


Conclusion:
Last Updated : Oct 14, 2019, 11:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.