ETV Bharat / state

मजबूरी या रणनीति.... इन 11 सीटों में चेहरे पर चुप्पी क्यों साधे हुए है BJP? - उत्तराखंड ताजा खबर

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दंगल में बीजेपी ने 59 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं, लेकिन 11 सीटों पर माथापच्ची जारी है. आइए आपको बताते हैं आखिर बीजेपी इन सीटों पर प्रत्याशी के नाम घोषित करने में क्यों कतरा रही है. जानिए ईटीवी भारत पर 2022 का समीकरण..

uttarakhand bjp candidates list
उत्तराखंड की 11 विधानसभा सीटों पर दुविधा में बीजेपी
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 6:55 PM IST

Updated : Jan 23, 2022, 8:55 AM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में बीजेपी ने भले ही 59 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं, लेकिन 11 सीटें ऐसी हैं, जहां लंबे समय की मशक्कत के बाद भी अंतिम निर्णय पर पार्टी नहीं पहुंच पा रही है. हैरत की बात ये है कि इनमें अधिकतर सीटों पर बीजेपी विधायक काबिज हैं, लेकिन बदले समीकरणों के कारण पार्टी को अब नए चेहरों के लिए कुछ ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है.

उत्तराखंड बीजेपी के लिए जिन 11 सीटों पर अब तक सहमति नहीं बन पाई है, उनमें 5 विधानसभा सीटों पर बीजेपी के विधायक 2017 में जीत कर आए हैं, यानी इन 5 सीटों पर बीजेपी के विधायकों का टिकट कटने की संभावना बरकरार है. बाकी 4 सीटें ऐसी हैं, जहां पर कांग्रेस के विधायक मौजूद हैं. एक सीट कोटद्वार है, जहां हरक सिंह रावत पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं. जबकि, एक सीट ऐसी है, जो इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद खाली है.

बीजेपी ने 11 सीटों में चेहरे पर साधी चुप्पी.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी, 59 उम्मीदवारों में 6 महिलाओं को टिकट, खटीमा से लड़ेंगे धामी

इन 11 सीटों पर पार्टी के लिए फिलहाल प्रत्याशी तय करना इसलिए भी मुश्किल हो रहा है कि कुछ सीटों पर तो बीजेपी के विधायकों की परफॉर्मेंस बहुत अच्छी न होने के कारण पार्टी को नए नामों पर विचार करना पड़ रहा है. बाकी विधानसभा सीटों पर मजबूत प्रत्याशी न मिलने के कारण और कुछ पर कई दावेदारों के होने के कारण पार्टी एक अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंच पा रही है.

यदि इन 11 विधानसभा सीटों पर एक-एक कर चिंतन करें तो यह साफ जाहिर होता है कि इन सभी सीटों पर बीजेपी के लिए चुनाव में सीट निकालना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है. इन्हीं संभावनाओं के बीच पार्टी मंथन में जुटी हुई है. जिन सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई, उन सीटों में रुद्रप्रयाग जिले से 1 सीट केदारनाथ विधानसभा सीट, टिहरी जिले से भी एक विधानसभा टिहरी सीट जहां से बीजेपी के धन सिंह नेगी विधायक हैं, लेकिन उनके टिकट कटने की संभावना बनी हुई है.

देहरादून जिले से डोईवाला विधानसभा सीट जहां पर त्रिवेंद्र सिंह रावत विधायक हैं. उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. पौड़ी जिले से कोटद्वार विधानसभा सीट जहां से हरक सिंह रावत विधायक हैं और वो पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं. हरिद्वार जिले से 2 विधानसभा हैं, जहां से पार्टी ने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं. इसमें एक पिरान कलियर विधानसभा सीट है, जहां पर कांग्रेस के विधायक है तो दूसरी झबरेड़ा विधानसभा सीट है.

ये भी पढ़ेंः चुनाव में हाशिए पर 'आधी आबादी', बीजेपी की पहली सूची में 6 महिलाओं को जगह, ऋतु खंडूड़ी का कटा टिकट

झबरेड़ा से बीजेपी के देशराज कर्णवाल विधायक हैं, लेकिन वो अपनी पत्नी के लिए टिकट मांग रहे हैं, जबकि पार्टी उनके 2017 से 22 के बीच के परफॉर्मेंस को देखते हुए नए चेहरे पर भी विचार कर रही है. अल्मोड़ा जिले से भी 2 विधानसभाओं पर पार्टी के प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं. इसमें पहली रानीखेत विधानसभा सीट जहां कांग्रेस के करण माहरा विधायक हैं और दूसरी जागेश्वर विधानसभा सीट है जहां पर कांग्रेस के ही गोविंद सिंह कुंजवाल विधायक हैं. यह दोनों सीटें कांग्रेस के पास है, लिहाजा किसी मजबूत चेहरे को पार्टी ढूंढ रही है.

नैनीताल जिले में हल्द्वानी विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं हुआ है, जहां पर 2017 में कांग्रेस की इंदिरा हृदयेश ने चुनाव जीता था, लेकिन उनके निधन के बाद से ही यह सीट खाली है. जबकि, लालकुआं विधानसभा सीट से बीजेपी नवीन दुम्का ने चुनाव जीता था, लेकिन इस बार परफॉर्मेंस और बाकी मजबूत दावेदारों को देखते हुए इन दोनों सीटों पर भाजपा ने टिकट तय नहीं किया है. उधम सिंह नगर जिले की रुद्रपुर विधानसभा सीट पर भी पार्टी ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. 2017 में बीजेपी के राजकुमार ठुकराल सीट से विधायक बने थे.

ये भी पढ़ेंः अपने ही बढ़ाएंगे भाजपा की मुश्किलें, टिकट नहीं मिलने से नाखुश कार्यकर्ता लड़ेंगे चुनाव

क्या बोली बीजेपीः बीजेपी के नेता इस मामले पर कहते हैं कि पार्टी ने मंथन जारी रखा है और इन सीटों पर जल्द ही प्रत्याशी के नामों की घोषणा कर दी जाएगी. कांग्रेस की ओर से पार्टी के भीतर उन सीटों पर बगावत के आरोपों का जवाब देते हुए बीजेपी नेता कहते हैं कि कांग्रेस खुद अब तक एक भी टिकट फाइनल नहीं कर पाई है. ऐसे में उन्हें बीजेपी पर आरोप लगाने का कोई अधिकार नहीं.

सीटों पर नाम तय नहीं करने पर कांग्रेस हमलावरः बीजेपी ने 11 सीटों पर फिलहाल सस्पेंस बरकरार रखा है तो कांग्रेस भी इन सीटों पर नाम तय न कर पाने को लेकर बीजेपी पर हमलावर दिख रही है. कांग्रेस प्रदेश महामंत्री संगठन मथुरा दत्त जोशी कहते हैं कि बीजेपी के अंदरखाने जबरदस्त डर है. इसी डर के कारण पार्टी इन 11 सीटों पर अब तक नाम तय नहीं कर पाई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

देहरादूनः उत्तराखंड में बीजेपी ने भले ही 59 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं, लेकिन 11 सीटें ऐसी हैं, जहां लंबे समय की मशक्कत के बाद भी अंतिम निर्णय पर पार्टी नहीं पहुंच पा रही है. हैरत की बात ये है कि इनमें अधिकतर सीटों पर बीजेपी विधायक काबिज हैं, लेकिन बदले समीकरणों के कारण पार्टी को अब नए चेहरों के लिए कुछ ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है.

उत्तराखंड बीजेपी के लिए जिन 11 सीटों पर अब तक सहमति नहीं बन पाई है, उनमें 5 विधानसभा सीटों पर बीजेपी के विधायक 2017 में जीत कर आए हैं, यानी इन 5 सीटों पर बीजेपी के विधायकों का टिकट कटने की संभावना बरकरार है. बाकी 4 सीटें ऐसी हैं, जहां पर कांग्रेस के विधायक मौजूद हैं. एक सीट कोटद्वार है, जहां हरक सिंह रावत पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं. जबकि, एक सीट ऐसी है, जो इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद खाली है.

बीजेपी ने 11 सीटों में चेहरे पर साधी चुप्पी.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी, 59 उम्मीदवारों में 6 महिलाओं को टिकट, खटीमा से लड़ेंगे धामी

इन 11 सीटों पर पार्टी के लिए फिलहाल प्रत्याशी तय करना इसलिए भी मुश्किल हो रहा है कि कुछ सीटों पर तो बीजेपी के विधायकों की परफॉर्मेंस बहुत अच्छी न होने के कारण पार्टी को नए नामों पर विचार करना पड़ रहा है. बाकी विधानसभा सीटों पर मजबूत प्रत्याशी न मिलने के कारण और कुछ पर कई दावेदारों के होने के कारण पार्टी एक अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंच पा रही है.

यदि इन 11 विधानसभा सीटों पर एक-एक कर चिंतन करें तो यह साफ जाहिर होता है कि इन सभी सीटों पर बीजेपी के लिए चुनाव में सीट निकालना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है. इन्हीं संभावनाओं के बीच पार्टी मंथन में जुटी हुई है. जिन सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई, उन सीटों में रुद्रप्रयाग जिले से 1 सीट केदारनाथ विधानसभा सीट, टिहरी जिले से भी एक विधानसभा टिहरी सीट जहां से बीजेपी के धन सिंह नेगी विधायक हैं, लेकिन उनके टिकट कटने की संभावना बनी हुई है.

देहरादून जिले से डोईवाला विधानसभा सीट जहां पर त्रिवेंद्र सिंह रावत विधायक हैं. उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. पौड़ी जिले से कोटद्वार विधानसभा सीट जहां से हरक सिंह रावत विधायक हैं और वो पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं. हरिद्वार जिले से 2 विधानसभा हैं, जहां से पार्टी ने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं. इसमें एक पिरान कलियर विधानसभा सीट है, जहां पर कांग्रेस के विधायक है तो दूसरी झबरेड़ा विधानसभा सीट है.

ये भी पढ़ेंः चुनाव में हाशिए पर 'आधी आबादी', बीजेपी की पहली सूची में 6 महिलाओं को जगह, ऋतु खंडूड़ी का कटा टिकट

झबरेड़ा से बीजेपी के देशराज कर्णवाल विधायक हैं, लेकिन वो अपनी पत्नी के लिए टिकट मांग रहे हैं, जबकि पार्टी उनके 2017 से 22 के बीच के परफॉर्मेंस को देखते हुए नए चेहरे पर भी विचार कर रही है. अल्मोड़ा जिले से भी 2 विधानसभाओं पर पार्टी के प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं. इसमें पहली रानीखेत विधानसभा सीट जहां कांग्रेस के करण माहरा विधायक हैं और दूसरी जागेश्वर विधानसभा सीट है जहां पर कांग्रेस के ही गोविंद सिंह कुंजवाल विधायक हैं. यह दोनों सीटें कांग्रेस के पास है, लिहाजा किसी मजबूत चेहरे को पार्टी ढूंढ रही है.

नैनीताल जिले में हल्द्वानी विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं हुआ है, जहां पर 2017 में कांग्रेस की इंदिरा हृदयेश ने चुनाव जीता था, लेकिन उनके निधन के बाद से ही यह सीट खाली है. जबकि, लालकुआं विधानसभा सीट से बीजेपी नवीन दुम्का ने चुनाव जीता था, लेकिन इस बार परफॉर्मेंस और बाकी मजबूत दावेदारों को देखते हुए इन दोनों सीटों पर भाजपा ने टिकट तय नहीं किया है. उधम सिंह नगर जिले की रुद्रपुर विधानसभा सीट पर भी पार्टी ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. 2017 में बीजेपी के राजकुमार ठुकराल सीट से विधायक बने थे.

ये भी पढ़ेंः अपने ही बढ़ाएंगे भाजपा की मुश्किलें, टिकट नहीं मिलने से नाखुश कार्यकर्ता लड़ेंगे चुनाव

क्या बोली बीजेपीः बीजेपी के नेता इस मामले पर कहते हैं कि पार्टी ने मंथन जारी रखा है और इन सीटों पर जल्द ही प्रत्याशी के नामों की घोषणा कर दी जाएगी. कांग्रेस की ओर से पार्टी के भीतर उन सीटों पर बगावत के आरोपों का जवाब देते हुए बीजेपी नेता कहते हैं कि कांग्रेस खुद अब तक एक भी टिकट फाइनल नहीं कर पाई है. ऐसे में उन्हें बीजेपी पर आरोप लगाने का कोई अधिकार नहीं.

सीटों पर नाम तय नहीं करने पर कांग्रेस हमलावरः बीजेपी ने 11 सीटों पर फिलहाल सस्पेंस बरकरार रखा है तो कांग्रेस भी इन सीटों पर नाम तय न कर पाने को लेकर बीजेपी पर हमलावर दिख रही है. कांग्रेस प्रदेश महामंत्री संगठन मथुरा दत्त जोशी कहते हैं कि बीजेपी के अंदरखाने जबरदस्त डर है. इसी डर के कारण पार्टी इन 11 सीटों पर अब तक नाम तय नहीं कर पाई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 23, 2022, 8:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.