ETV Bharat / state

दून में भाजपा ने की टिहरी लोकसभा सीट पर चर्चा, धर्मेंद्र प्रधान भी हुए शामिल - टिहरी लोकसभा सीट पर बैठक

Lok Sabha Election 2024 देहरादून में धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में टिहरी लोकसभा सीट पर चर्चा हुई. इसके साथ ही तमाम कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई. बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.

Meeting on Tehri Lok Sabha seat
टिहरी लोकसभा सीट पर बैठक
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 12, 2023, 5:29 PM IST

Updated : Sep 12, 2023, 5:40 PM IST

दून में भाजपा ने की टिहरी लोकसभा सीट पर चर्चा.

देहरादूनः आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने कमर कस ली है. देहरादून में मंगलवार को एक निजी होटल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में टिहरी लोकसभा सीट की बैठक की गई. बैठक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत टिहरी लोकसभा सीट से सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, प्रदेश कमेटी के तमाम पदाधिकारी और टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा नेता शामिल हुए. बैठक में आगामी चुनाव को देखते हुए तमाम कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई.

ज्यादा जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि भाजपा का जो संगठनात्मक स्वरूप है, उसकी मंडल स्तर पर सबसे छोटी इकाई मंडल के महामंत्री और कार्यकर्ताओं को बैठक में शामिल किया गया है. मुख्य रूप से इस बैठक में तीन विषयों पर चर्चा की गई है. पहला- जो कार्यक्रम हुए हैं, उसका मंडलों पर क्या स्वरूप रहा है? दूसरा- आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रम और तीसरा- 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाए जाने पर चर्चा की गई है.
ये भी पढ़ेंः Cabinet Meeting: धामी मंत्रिमंडल ने पास किए 6 प्रस्ताव, उत्तराखंड की पहली सेवा क्षेत्र पॉलिसी को मिली मंजूरी

महेंद्र भट्ट ने बताया कि प्रदेश भर में डेंगू महामारी का प्रकोप चल रहा है. लिहाजा, संगठन ने निर्णय लिया है कि 18 सितंबर को ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग से भी आग्रह किया गया है. यही नहीं, आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने के प्रति जागरूक किया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संगठन का स्वरूप काफी व्यापक हो गया है. लिहाजा, वर्तमान तकनीकी का प्रयोग करते हुए सरल एप के माध्यम से कार्यकर्ताओं का वेरिफिकेशन कर रहे हैं.

लिहाजा, ओटीपी के माध्यम से कार्यकर्ताओं का सत्यापन करते हुए पन्ना और टोली तक की टीम बनाई जाएगी. बैठक के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस बात का भी जिक्र किया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी का जो मूल कार्यक्रम का स्वरूप होता है, वह मंडल स्तर पर केंद्रित होता है. लिहाजा, मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं को भी प्रतिदिन सक्रिय रहना है.

दून में भाजपा ने की टिहरी लोकसभा सीट पर चर्चा.

देहरादूनः आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने कमर कस ली है. देहरादून में मंगलवार को एक निजी होटल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में टिहरी लोकसभा सीट की बैठक की गई. बैठक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत टिहरी लोकसभा सीट से सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, प्रदेश कमेटी के तमाम पदाधिकारी और टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा नेता शामिल हुए. बैठक में आगामी चुनाव को देखते हुए तमाम कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई.

ज्यादा जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि भाजपा का जो संगठनात्मक स्वरूप है, उसकी मंडल स्तर पर सबसे छोटी इकाई मंडल के महामंत्री और कार्यकर्ताओं को बैठक में शामिल किया गया है. मुख्य रूप से इस बैठक में तीन विषयों पर चर्चा की गई है. पहला- जो कार्यक्रम हुए हैं, उसका मंडलों पर क्या स्वरूप रहा है? दूसरा- आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रम और तीसरा- 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाए जाने पर चर्चा की गई है.
ये भी पढ़ेंः Cabinet Meeting: धामी मंत्रिमंडल ने पास किए 6 प्रस्ताव, उत्तराखंड की पहली सेवा क्षेत्र पॉलिसी को मिली मंजूरी

महेंद्र भट्ट ने बताया कि प्रदेश भर में डेंगू महामारी का प्रकोप चल रहा है. लिहाजा, संगठन ने निर्णय लिया है कि 18 सितंबर को ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग से भी आग्रह किया गया है. यही नहीं, आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने के प्रति जागरूक किया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संगठन का स्वरूप काफी व्यापक हो गया है. लिहाजा, वर्तमान तकनीकी का प्रयोग करते हुए सरल एप के माध्यम से कार्यकर्ताओं का वेरिफिकेशन कर रहे हैं.

लिहाजा, ओटीपी के माध्यम से कार्यकर्ताओं का सत्यापन करते हुए पन्ना और टोली तक की टीम बनाई जाएगी. बैठक के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस बात का भी जिक्र किया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी का जो मूल कार्यक्रम का स्वरूप होता है, वह मंडल स्तर पर केंद्रित होता है. लिहाजा, मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं को भी प्रतिदिन सक्रिय रहना है.

Last Updated : Sep 12, 2023, 5:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.