देहरादून: भारतीय जनता पार्टी संगठन ने विधायकों की सरकार से नाराजगी की खबर का खंडन किया है. उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी ने कहा कि विधायकों की नाराजगी और बगावत को लेकर फैलाई जा रही खबरें कोरी अफवाह हैं. संगठन और सरकार में सब कुछ ठीक चल रहा है.
राजेंद्र भंडारी ने कहा कि विधायकों का केंद्रीय नेतृत्व से मिलना उनका लोकतांत्रिक अधिकार है. इन मुलाकातों को लेकर मीडिया में जो अटकलें लगाई जा रही हैं, वह कोरी अफवाह हैं. सभी लोग एक टीम की तरह एकजुट होकर उत्तराखंड की उन्नति के लिए काम कर रहे हैं. कोई विधायक सरकार से नाराज नहीं है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के नेतृत्व में प्रदेश की हर विधानसभा सीट पर ऐतिहासिक काम हो रहे हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति वाली सरकार राज्य को विकास पथ पर ले जाने के लिए अथक प्रयास कर रही है. सरकार ने जनहित में बहुत से सख्त और अच्छे फैसले लिए हैं. पार्टी संगठन के लोग तमाम उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्य में शिद्दत से जुटे हुए हैं.
पढ़ें- विधानसभा में सीएम के विभागों पर सवालों को जवाब देंगे शासकीय प्रवक्ता कौशिक
बता दें, डीडीहाट से बीजेपी विधायक बिशन सिंह चुफाल की अधिकारियों और सरकार से नाराजगी के बाद बीजेपी खेमे में लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं कि उत्तराखंड बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं है. क्योंकि, चुफाल समेत कई विधायकों ने कुछ दिन पहले सरकार और अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए थे. उनका कहना था कि अधिकारी उनकी बात सुन नहीं रहे हैं, जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में वो पार्टी आलाकमान से इनकी शिकायत करेंगे. जिसके बाद से ही उत्तराखंड बीजेपी के दिग्गज डैमेज कंट्रोल में जुटे हैं.