ETV Bharat / state

देहरादून: वर्चुअल रैलियों को लेकर उत्साह में BJP, राजनाथ की रैली से जुड़े 17 लाख लोग - देहरादून हिंदी समाचार

उत्तराखंड भाजपा कोरोनाकाल के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग वाली वर्चुअल रैलियां कर रही है. दरअसल राजनाथ सिंह की वर्चुअल रैली में 17 लाख से ज्यादा लोग जुड़े थे. इसी से इन रैलियों को लेकर बीजेपी बहुत उत्साहित है.

dehradun
भाजपा की वर्चुअल रैली
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 2:28 PM IST

देहरादून: भाजपा द्वारा उत्तराखंड में कोरोनाकाल के दौरान लगातार वर्चुअल रैलियां की जा रही हैं. इन रैलियों में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल भी रखा जा रहा है. भाजपा का कहना है, कि इन रैलियों के परिणाम भी बेहतर नजर आ रहे हैं. उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी का कहना है, कि वो अपनी सभी तैयारियों को अमली-जामा पहना रही है.

भाजपा की वर्चुअल रैली

कोरोना महामारी ने पूरी तरह से जन-जीवन बदल दिया है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों में भी खासा बदलाव देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में उत्तराखंड में भाजपा लगातार वर्चुअल रैलियां कर रही है. उत्तराखंड भाजपा के अनुसार कोरोनाकाल के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के लिए वर्चुअल रैली एक बेहतर विकल्प है. इस अवसर पर भाजपा ने केंद्र सरकार के 1 साल पूरा होने पर उसकी उपलब्धियां जनता और बीजेपी कार्यकर्ताओं के समक्ष रखीं.

ये भी पढ़ें: वन विकास निगम में हड़ताल पर 6 महीने की रोक

भाजपा नेता और विधायक खजान दास ने बताया कि वर्चुअल रैलियों का बेहतर रिस्पांस देखने को मिल रहा है. लगभग 17 लाख से अधिक लोग 15 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की वर्चुअल रैली से जुड़े थे. इसके अलावा भाजपा की अन्य वर्चुअल रैलियों में काफी तादाद में लोग जुड़ रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए इसके आंकड़े एकत्रित किए जा रहे हैं.

देहरादून: भाजपा द्वारा उत्तराखंड में कोरोनाकाल के दौरान लगातार वर्चुअल रैलियां की जा रही हैं. इन रैलियों में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल भी रखा जा रहा है. भाजपा का कहना है, कि इन रैलियों के परिणाम भी बेहतर नजर आ रहे हैं. उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी का कहना है, कि वो अपनी सभी तैयारियों को अमली-जामा पहना रही है.

भाजपा की वर्चुअल रैली

कोरोना महामारी ने पूरी तरह से जन-जीवन बदल दिया है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों में भी खासा बदलाव देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में उत्तराखंड में भाजपा लगातार वर्चुअल रैलियां कर रही है. उत्तराखंड भाजपा के अनुसार कोरोनाकाल के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के लिए वर्चुअल रैली एक बेहतर विकल्प है. इस अवसर पर भाजपा ने केंद्र सरकार के 1 साल पूरा होने पर उसकी उपलब्धियां जनता और बीजेपी कार्यकर्ताओं के समक्ष रखीं.

ये भी पढ़ें: वन विकास निगम में हड़ताल पर 6 महीने की रोक

भाजपा नेता और विधायक खजान दास ने बताया कि वर्चुअल रैलियों का बेहतर रिस्पांस देखने को मिल रहा है. लगभग 17 लाख से अधिक लोग 15 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की वर्चुअल रैली से जुड़े थे. इसके अलावा भाजपा की अन्य वर्चुअल रैलियों में काफी तादाद में लोग जुड़ रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए इसके आंकड़े एकत्रित किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.