देहरादून: भाजपा द्वारा उत्तराखंड में कोरोनाकाल के दौरान लगातार वर्चुअल रैलियां की जा रही हैं. इन रैलियों में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल भी रखा जा रहा है. भाजपा का कहना है, कि इन रैलियों के परिणाम भी बेहतर नजर आ रहे हैं. उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी का कहना है, कि वो अपनी सभी तैयारियों को अमली-जामा पहना रही है.
कोरोना महामारी ने पूरी तरह से जन-जीवन बदल दिया है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों में भी खासा बदलाव देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में उत्तराखंड में भाजपा लगातार वर्चुअल रैलियां कर रही है. उत्तराखंड भाजपा के अनुसार कोरोनाकाल के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के लिए वर्चुअल रैली एक बेहतर विकल्प है. इस अवसर पर भाजपा ने केंद्र सरकार के 1 साल पूरा होने पर उसकी उपलब्धियां जनता और बीजेपी कार्यकर्ताओं के समक्ष रखीं.
ये भी पढ़ें: वन विकास निगम में हड़ताल पर 6 महीने की रोक
भाजपा नेता और विधायक खजान दास ने बताया कि वर्चुअल रैलियों का बेहतर रिस्पांस देखने को मिल रहा है. लगभग 17 लाख से अधिक लोग 15 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की वर्चुअल रैली से जुड़े थे. इसके अलावा भाजपा की अन्य वर्चुअल रैलियों में काफी तादाद में लोग जुड़ रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए इसके आंकड़े एकत्रित किए जा रहे हैं.