देहरादून: बीजेपी हाईकमान के राज्यसभा के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें उत्तराखंड से भी राज्यसभा उम्मीदवार के लिए नाम तय कर दिया है. डॉ कल्पना सैनी के नाम पर बीजेपी हाईकमान ने मुहर लगाई है. आज बीजेपी हाईकमान में अलग-अलग राज्यों के लिए राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची जारी की. जिसमें उत्तराखंड से डॉ कल्पना सैनी को चुना गया है. वहीं प्रत्याशी घोषित होने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. हरिद्वार जिले में सैनी समाज को एक बड़ा तोहफा भाजपा की ओर से माना जा रहा है, इस दौरान कल्पना सैनी ने पार्टी का आभार जताया है.
बता दें 4 जुलाई को राज्यसभा से खाली हो रही सीटों में से एक सीट उत्तराखंड से भी है. इस बार उत्तराखंड से राज्यसभा के लिए डॉ कल्पना सैनी को चुना गया है. बीजेपी के पास राज्यसभा भेजे जाने के लिए नामों की लंबी फेहरिस्त थी, जिसमें से डॉ कल्पना सैनी के नाम पर मुहर लगाई गई है.
पढ़ें- गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा के राज्यसभा जाने की अटकलें तेज
इन्हें लगा झटका: राज्यसभा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम सबसे आगे चल रहे थे. चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी नाम भी आगे किया जा रहा था. साथ ही पैनल में जो नाम भेजे गए हैं. उनमें अनिल गोयल, कुलदीप कुमार, ज्योति प्रसाद गैरोला, केदार जोशी, कल्पना सैनी, श्यामवीर सैनी और आशा नौटियाल के नाम शामिल थे. बता दें 24 मई को चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी की थी. 31 मई तक उम्मीदवारों के नामांकन होंगे. 10 जून को राज्यसभा सीट के लिए मतदान होगा.
कौन हैं कल्पना सैनी: डॉ कल्पना सैनी का जन्म 1 अक्टूबर 1959 को हरिद्वार जिले के एक छोटे से गांव (शिवदासपुर- तेलीवाला) रुड़की में एक सैनी परिवार में हुआ था.उनके पिता पृथ्वी सिंह विकास और उनकी मां कमला देवी थीं. वह किसान परिवार में पैदा हुईं थी. मेरठ विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी के परिणाम प्राप्त करते हुए संस्कृत में पीएचडी की डिग्री हासिल की.
कल्पना सैनी 31 साल की उम्र में 1990 से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ी. उन्होंने रुड़की में प्रिंसिपल के रूप में काम किया. इस दौरान संगठन से जुड़ी रहीं. 1995 में, उन्हें भारतीय जनता पार्टी के रुड़की के लिए पार्षद नियुक्त किया गया. वह उत्तराखंड बीजेपी बड़ी महिला नेता के तौर पर जानी जाती हैं.