ETV Bharat / state

BJP कार्यसमिति की बैठक में गणेश जोशी ने दिया जीत का मंत्र, विपक्ष को लताड़ा - गणेश जोशी का आप पर हमला

मसूरी में भाजपा कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मंत्री गणेश जोशी ने शिरकत करते हुए कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया.

Srinagar
मसूरी
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 5:03 PM IST

मसूरीः कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने सोमवार को मसूरी के राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित भाजपा कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लिया. बैठक में मंत्री गणेश जोशी ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. इस दौरान मंत्री जोशी ने विपक्ष पर जमकर निशाना भी साधा है.

मसूरी में हुई भाजपा कार्यसमिति की बैठक में मंत्री गणेश जोशी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता की समस्याओं को लेकर आगे आएं, जिससे उनकी समस्या का निवारण हो सके. उन्होंने कार्यकर्ताओं को जनता का सम्मान करने के साथ ही केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. मंत्री जोशी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार सीएम धामी के नेतृत्व में लगातार काम कर रही है.

BJP कार्यसमिति की बैठक में मंत्री जोशी का कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र,

उन्होंने बताया कि सैनिकों के कल्याण के लिए लगातार काम किया जा रहा है. सैन्य धाम उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है. ऐसे में 1 सितंबर से शहीद सैनिकों के घरों से मिट्टी लाने के साथ उनको सम्मान देने का काम भी किया जाएगा. इस मौके पर सभी शहीदों के परिजनों को ताम्र पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का सैन्य धाम अपने आप में अनोखा धाम होगा. जिसमें शहीदों के मंदिर के साथ तमाम सैन्य हथियार व शहीदों का इतिहास भी प्रदर्शित किया जाएगा. धाम को आधुनिक किस्म की लाइटों से सजाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः ग्रेड पे विवाद: बोले धामी- पुलिस जवान हमारे भाई, हमारी भावना समझें

वहीं, मंत्री गणेश जोशी ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगकर सैनिकों का अपमान किया गया था. वहीं उनके द्वारा उत्तराखंड में एक कर्नल को चेहरा बनाया जा रहा है. जबकि, भाजाप में कई रिटायर्ड कर्नल, जनरल और फौजी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का कुछ होने वाला नहीं है.

कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस में मात्र परिवारवाद हावी है. जबकि भारतीय जनता पार्टी में छोटे से कार्यकर्ताओं को सम्मान देने का काम किया जाता है. एक चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बनता है. एक युवा मोर्चा का छोटा सा कार्यकर्ता प्रदेश का मुख्यमंत्री बनता है तो एक सैनिक प्रदेश का कैबिनेट मंत्री बनाया जाता है.

मसूरीः कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने सोमवार को मसूरी के राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित भाजपा कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लिया. बैठक में मंत्री गणेश जोशी ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. इस दौरान मंत्री जोशी ने विपक्ष पर जमकर निशाना भी साधा है.

मसूरी में हुई भाजपा कार्यसमिति की बैठक में मंत्री गणेश जोशी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता की समस्याओं को लेकर आगे आएं, जिससे उनकी समस्या का निवारण हो सके. उन्होंने कार्यकर्ताओं को जनता का सम्मान करने के साथ ही केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. मंत्री जोशी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार सीएम धामी के नेतृत्व में लगातार काम कर रही है.

BJP कार्यसमिति की बैठक में मंत्री जोशी का कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र,

उन्होंने बताया कि सैनिकों के कल्याण के लिए लगातार काम किया जा रहा है. सैन्य धाम उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है. ऐसे में 1 सितंबर से शहीद सैनिकों के घरों से मिट्टी लाने के साथ उनको सम्मान देने का काम भी किया जाएगा. इस मौके पर सभी शहीदों के परिजनों को ताम्र पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का सैन्य धाम अपने आप में अनोखा धाम होगा. जिसमें शहीदों के मंदिर के साथ तमाम सैन्य हथियार व शहीदों का इतिहास भी प्रदर्शित किया जाएगा. धाम को आधुनिक किस्म की लाइटों से सजाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः ग्रेड पे विवाद: बोले धामी- पुलिस जवान हमारे भाई, हमारी भावना समझें

वहीं, मंत्री गणेश जोशी ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगकर सैनिकों का अपमान किया गया था. वहीं उनके द्वारा उत्तराखंड में एक कर्नल को चेहरा बनाया जा रहा है. जबकि, भाजाप में कई रिटायर्ड कर्नल, जनरल और फौजी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का कुछ होने वाला नहीं है.

कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस में मात्र परिवारवाद हावी है. जबकि भारतीय जनता पार्टी में छोटे से कार्यकर्ताओं को सम्मान देने का काम किया जाता है. एक चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बनता है. एक युवा मोर्चा का छोटा सा कार्यकर्ता प्रदेश का मुख्यमंत्री बनता है तो एक सैनिक प्रदेश का कैबिनेट मंत्री बनाया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.