देहरादून: आगामी 5, 6 और 7 दिसंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उत्तराखंड प्रवास तय हो गया है. इस दौरे में जो सबसे अहम बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक मानी जा रही है, जो 5 दिसंबर को होनी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में होने वाली इस बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लगाए जा रहे कयास अपने चरम पर है.
लॉकडाउन खुलने के बाद से अब तक कोर ग्रुप की दो बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन इन बैठकों में मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा नहीं हुई, लेकिन अब जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होने जा रहे हैं, तो कयास लगाए जा रहे हैं कि मंत्रिमंडल के विस्तार पर चर्चा हो सकती है.
पढ़ें- कोरोना : आठ मुख्यमंत्रियों के साथ मोदी-शाह की बैठक, हालात की हुई समीक्षा
बता दें, उत्तराखंड में बीजेपी 57 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत में होने के बावजूद भी सरकार में तीन मंत्री पद पिछले 4 सालों से खाली है. इन खाली पदों पर कई तरह की बाते विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष के लोगों द्वारा भी कही गई है. तो वहीं प्रदेश में भाजपा के नए अध्यक्ष आने के बाद उनके द्वारा मंत्रिमंडल विस्तार पर खुलकर अपनी अपना पक्ष रखते हुए मंत्रिमंडल विस्तार को जरूरी बताया गया, जिसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार के कयास और भी तेज हुए और उम्मीद जताई जा रही थी कि सरकार के 2 साल शेष होने पर मार्च 2020 में मंत्रिमंडल विस्तार होगा, लेकिन कोविड-19 की दुश्वारियां के बीच यह मामला लंबित हो गया. लॉकडाउन के खुलने के बाद कोर ग्रुप की दो बैठकें हुईं, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा नहीं हुई.