देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. ऐसे में बीजेपी उत्तराखंड की 70 विधानसभाओं के लिए आज दिल्ली में आयोजित होने वाली कोर कमेटी की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम फैसला ले सकती है. लिहाजा, जल्द ही उत्तराखंड में बीजेपी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी. इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व पार्टी के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे.
बता दें कि बीते दिन देहरादून में बीजेपी ऑफिस में कोर कमेटी की बैठक (BJP Core Committee meeting) हुई. जिसने उत्तराखंड बीजेपी चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सांसद अजय भट्ट समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे थे. इस बैठक में प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन किया गया.
प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा कि चुनाव समिति की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ सहयोगियों से चर्चा की गई थी. जो नाम मीटिंग को दौरान शार्ट लिस्ट किए गए है. वो आज केंद्रीय चुनाव कमेटी के समक्ष रखे जाएंगे. जिसके बाद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः बूस्टर प्रिकॉशन डोज लगवाने के नाम पर ठगी, पुलिस कर रही लोगों को जागरूक
वहीं, कल बीजेपी के कोर कमेटी की बैठक से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना बयान दिया था. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है. सभी पहलुओं पर चर्चा के बाद प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले मंडल स्तर पर चर्चा हुई. उसके बाद जिला स्तर पर चर्चा हुई. अब प्रदेश स्तर पर प्रत्याशियों के नाम को लेकर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक फिर बार साफ किया है कि वो खटीमा से ही चुनाव लड़ेंगे.
पढ़ें-Uttarakhand Assembly Election: सत्ता ही नहीं, किंग मेकर की भूमिका से भी दूर ये राजनीतिक पार्टियां
उन्होंने कहा है कि खटीमा उनकी जन्मभूमि और कर्मभूमि रही है, इसलिए वह खटीमा से ही चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह खटीमा से ही चुनाव लड़ना चाहते हैं. हालांकि, पार्टी का जो भी निर्णय होगा और वह उसके लिए तैयार हैं.
वहीं, कांग्रेस नेता किशोर उपाध्याय और सरिता आर्य की बीजेपी से नजदीकियों की खबरों के बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी इस पर टिप्पणी की है. मदन कौशिक ने कहा है कि उनकी मुलाकात तमाम नेताओं से हो रही है और आने वाले समय में और भी नेताओं से होगी. यह समय तय करेगा कि आगे क्या होना है, हां इतना जरूर है कि कांग्रेस के कई नेता बीजेपी के संपर्क में हैं.