देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) में विधायकों के टिकट को लेकर बीजेपी में मंथन शुरू हो गया है. ऐसे में कल देहरादून में बीजेपी मुख्यालय में कोर कमेटी की बैठक (BJP Core Committee meeting) हुई. उत्तराखंड बीजेपी चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सांसद अजय भट्ट समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे.
बता दें कि आज दिल्ली में बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा के बाद मिली सूची पर फाइनल मुहर लगनी है. प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा कि चुनाव समिति की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ सहयोगियों से चर्चा की गई है. इसके बाद प्रत्याशियों के नाम शार्ट लिस्ट किए गए. आज ये लिस्ट कल केंद्रीय चुनाव कमेटी को सौंपी जाएगी, जहां इन नामों पर फाइनल चर्चा होगी. इसके बाद प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है. सभी पहलुओं पर चर्चा के बाद प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले मंडल स्तर पर चर्चा हुई. उसके बाद जिला स्तर पर चर्चा हुई. अब प्रदेश स्तर पर प्रत्याशियों के नाम को लेकर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक फिर बार साफ किया है कि वो खटीमा से ही चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा है कि खटीमा उनकी जन्मभूमि और कर्मभूमि रही है, इसलिए वह खटीमा से ही चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह खटीमा से ही चुनाव लड़ना चाहते हैं. हालांकि, पार्टी का जो भी निर्णय होगा और वह उसके लिए तैयार हैं.
पढ़ें- रामनगर विधानसभा सीट पर हरीश रावत गुट का नया पैंतरा, तीनों ने दावेदारी छोड़ कांग्रेस को दिया ये ऑफर
वहीं, कांग्रेस नेता किशोर उपाध्याय और सरिता आर्य की बीजेपी से नजदीकियों की खबरों के बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी इस पर टिप्पणी की है. मदन कौशिक ने कहा है कि उनकी मुलाकात तमाम नेताओं से हो रही है और आने वाले समय में और भी नेताओं से होगी. यह समय तय करेगा कि आगे क्या होना है, हां इतना जरूर है कि कांग्रेस के कई नेता बीजेपी के संपर्क में हैं.