देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना को लेकर कांग्रेस-भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है. मतगणना के लिए कांग्रेस-भाजपा ने वॉर रूम बनाया है. इसके तहत कांग्रेस ने मतगणना की पल-पल की जानकारी प्राप्त करने के लिए बड़े-बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए हैं. वहीं भाजपा ने परिणामों के लिए प्रदेश मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाया है जो कि प्रदेश के सभी जिलों में बने कंट्रोल रूम से सीधा जुड़ा रहेगा.
उत्तराखंड में गुरुवार को होने वाले मतगणना को लेकर सभी प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. वहीं कांग्रेस ने बहुमत की सरकार बनाने का दावा किया है. कांग्रेस पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश का कहना है कि देहरादून के उम्मीदवारों के साथ चर्चा की गई कि मतगणना के दिन क्या-क्या सावधानियां बरतनी होगी. काउंटिंग एजेंट, इलेक्शन एजेंट मतगणना स्थल के अंदर जाएंगे, उन लोगों को क्या-क्या चीजें अपने साथ रखनी होंगी. ताकि गड़बड़ियों पर नजर रखी जा सके. यह भी कोशिश की जा रही है कि हर जगह एडवोकेट्स रहे, ताकि गड़बड़ियां मिलने पर सेंट्रल ऑब्जर्वर्स , इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया को शिकायत दर्ज कराई जा सके.
वहीं, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि गुरुवार को लोकतंत्र को और मजबूत करने का दिवस है. कांग्रेस के लोग लोकतंत्र में आस्था रखने वाले लोग हैं. यह चंद लोग लोकतंत्र को बचाने की और लोकतंत्र के हत्यारों के बीच में है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है.
भाजप ने तैयार किया वॉर रूमः भाजपा ने भी नतीजों के लिए पूरी तैयारी कर ली है. भाजपा मुख्यालय पर भी परिणाम के वॉर रूम, कंट्रोल रूम सहित तमाम तरह की व्यवस्थाएं की गई है, जिसकी जानकारी मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश के मुताबिक मतगणना को लेकर पार्टी मुख्यालय में कंट्रोल रूम, मीडिया वॉर रूम और सभी जिलों में भी कंट्रोल रूम बनाए हैं. साथ ही सभी जिलों मे मतगणना को लेकर किसी प्रकार की समस्याओं के निराकरण एवं समन्वय बनाने के लिए जिला समन्वयक नियुक्त किए हैं. उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए सभी अभिकर्ताओं को जरुरी सुझाव दिए गए हैं.
पढ़ें- Election 2022: देहरादून पहुंचे बघेल, कांग्रेस को बचाने के लिए विधायक को एयरलिफ्ट तक करने की तैयारी
इसके अलावा मतदान की व्यस्तता और परिणामों की भगदड़ से बचने के लिए पार्टी ने मीडिया चेनलों में होने वाली तमाम डिबेट कार्यक्रमों के लिए भी अपने पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी है. साथ ही पदाधिकारियों के नाम और उनके फोन नंबर भी जारी किए गए हैं और पार्टी कार्यालय पर ही इनके लिए सेटअप बनाए गए हैं. साथ ही मीडिया को अधिकृत जानकारी और बयान के लिए भी अलग से व्यवस्था बनाई गई है. इसके अलावा पार्टी कार्यालय पर सबसे तेज चुनाव परिणामों को देने के लिए पार्टी कार्यालय पर बड़े एलसीडी स्क्रीन भी लगाए गए हैं.