देहरादून: प्रदेश में रोजगार के मुद्दे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, भाजपा ने भी पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस बताए उनके कार्यकाल में कितने बेरोजगारों को नौकरियां मिली. वहीं, कांग्रेस ने एजेंसियों के माध्यम से लगाई जा रही नौकरियों पर रोक लगाने की मांग की है.
पढ़ें: ओणश्वर महादेव व उनके सात भाइयों पर बन रही फिल्म, शूटिंग हुई पूरी
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि, निजी एजेंसियों के द्वारा करवाई जा रही भर्तियों के कारण प्रदेश का युवा त्रस्त है. कांग्रेस नेता और उत्तराखंड पंचायत संगठन के अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने कहा कि सरकार निजी एजेंसियों के द्वारा नौकरियों पर रख रहे लोगों को बेहद कम वेतन दे रही है. जिनसे उनका गुजर-बसर होना बेहद मुश्किल है. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि सरकारी एजेंसियों के द्वारा और लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाए. ताकि प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिल सके.