देहरादून: राजधानी में दिनों-दिन कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. जिसे देखते हुए राजधानी के व्यापारी वर्ग में भी चिंता है. जिसके कारण दून उद्योग व्यापार मंडल शनिवार और रविवार को बाजारों में पूर्णबंदी की मांग कर रहा है. मगर बीजेपी का पक्ष है कि केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ही राज्य में लॉकडाउन लगाया जा सकता है.
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल का कहना है कि केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार कोई भी प्रदेश अपने राज्य में लॉकडाउन नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा सभी सरकारें इस गाइडलाइन का पालन कर रही हैं. उत्तराखंड सरकार भी उन नियमों का पालन कर रही है. विनय गोयल ने कहा कि अगर ऐसी परिस्थितियां आती हैं तो प्रदेश में केंद्र सरकार की गाइडलाइन और अनुमति के बाद ही लॉकडाउन किया जाएगा.
पढ़ें- महाकुंभ 2021: सीमित रूप से आयोजन, साधु-संतों से बैठक के बाद होगा अंतिम फैसला
वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का इस मामले पर कहना है कि जब कोरोना का सोशल स्प्रेड हो रहा है तो सरकार को पूरे प्रदेश के बारे में निर्णय करना पड़ेगा. केवल एक बाजार बंद होने से कुछ नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा अगर कोरोना की रोकथाम करनी है तो उसकी पूरी चेन तोड़नी पड़ेगी. इसलिए कुछ व्यापारी बाजार बंद किए जाने का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा बाजार बंद भर कर लेने से काम नहीं बनने वाला है.
पढ़ें- AIIMS ने युवती को दिया जीवनदान, 41kg के ओवेरियन ट्यूमर का किया सफल ऑपरेशन
दरअसल, दून उद्योग व्यापार मंडल ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 2 दिन दून के बाजारों में पूर्ण बंदी की मांग की है. वहीं, इसके उलट प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने बाजार खुला रखने की घोषणा की है. इससे भविष्य में पूर्ण बंदी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.