देहरादून: बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने रोजगार के मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा किए जा रहे प्रदर्शनों पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कांग्रेस नेताओं का यह कदम सत्ता से बाहर रहने की कुंठा का परिणाम है. उन्होंने कहा जहां तक प्रदेश में रोजगार का सवाल है तो वर्तमान में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार रोजगार को लेकर बड़े स्तर पर अभियान चला रही है. जबकि, कांग्रेस के समय बेरोजगारी की स्थिति बहुत ही दयनीय थी.
देवेंद्र भसीन ने कहा कि कांग्रेस का नारा कि 'रोजगार दो या सत्ता छोड़ों' बहुत ही हास्यास्पद है, क्योंकि कांग्रेसी नेता युवकों के प्रति संवेदनशील न होकर अपने राजनीतिक भविष्य और रोजगार को लेकर चिंतित हैं. वे ये भूल गए हैं कि विधानसभा चुनाव में अभी डेढ़ साल का समय बाकी है. उन्होंने कहा 2022 में भी भाजपा भारी बहुमत से उत्तराखंड में सरकार बनाएगी. कांग्रेस नेता घंटी, शंख, थाली व कनस्तर ही बजाते रह जाएंगे.
पढ़ें- रेजांग ला की ठंडी चोटियों में गोलियों की आवाज से दम तोड़ती सच्चाई
रोजगार के मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने सरकारी, अर्ध सरकारी, मनरेगा, उपनल, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, निजी क्षेत्र में रोजगार को लेकर वातावरण बनाने के साथ रोजगार हेतु अभियान चला रही है. दूसरी ओर कांग्रेस के समय में राज्य में रोजगार की स्थिति बहुत दयनीय थी.
पढ़ें-श्रीनगर: 19 सितंबर से गढ़वाल विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी की परीक्षाएं..
उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस में जरा भी साहस है तो वह अपनी सरकार के समय के रोजगार के दस्तावेज जनता के सामने लाए. जिसके बाद हम भी साढ़े तीन साल में दिये गये रोजगार के पूरे आंकड़े प्रस्तुत करेंगे. जिससे दूध का दूध व पानी का पानी हो जाएगा.