देहरादूनः उत्तराखंड बीजेपी ने संगठनात्मक जिलों के प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री आदित्य राम कोठारी की ओर से प्रभारी और सह प्रभारियों की घोषणा (BJP Appointed incharge and co incharge) की गई है.
गौर हो कि उत्तराखंड बीजेपी ने बीती 6 नवंबर को नए सांगठनिक जिलाध्यक्षों की घोषणा की थी. अब संगठनात्मक जिलों के प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के मुताबिक, उत्तरकाशी की जिला प्रभारी नीरू देवी, सह प्रभारी सौरभ थपलियाल, कुंदन परिहार प्रभारी और चंडी प्रसाद भट्ट सह-प्रभारी चमोली, ऋषि कंडवाल प्रभारी और सह प्रभारी रघुवीर सिंह बिष्ट रुद्रप्रयाग, मुकेश कोहली प्रभारी और रमेश चौहान सह प्रभारी टिहरी बनाया गया है.
-
भारतीय जनता पार्टी, उत्तराखंड के मा0 प्रदेश अध्यक्ष श्री @mahendrabhatbjp जी ने संगठनात्मक जिलों के प्रभारी एवं सह प्रभारियों की नियुक्ति की है। pic.twitter.com/tOJVBqsTIN
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) November 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भारतीय जनता पार्टी, उत्तराखंड के मा0 प्रदेश अध्यक्ष श्री @mahendrabhatbjp जी ने संगठनात्मक जिलों के प्रभारी एवं सह प्रभारियों की नियुक्ति की है। pic.twitter.com/tOJVBqsTIN
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) November 14, 2022भारतीय जनता पार्टी, उत्तराखंड के मा0 प्रदेश अध्यक्ष श्री @mahendrabhatbjp जी ने संगठनात्मक जिलों के प्रभारी एवं सह प्रभारियों की नियुक्ति की है। pic.twitter.com/tOJVBqsTIN
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) November 14, 2022
वहीं, विनय रुहेला प्रभारी ग्रामीण देहरादून, कुलदीप कुमार प्रभारी देहरादून महानगर, डॉ कल्पना सैनी प्रभारी, नलिन भट्ट सह प्रभारी ऋषिकेश, शैलेंद्र बिष्ट प्रभारी हरिद्वार, आदित्य चौहान प्रभारी रुड़की, विजय कपरवान प्रभारी पौडी, राकेश नैनवाल प्रभारी, जयपाल चौहान सह प्रभारी कोटद्वार, बलवंत भौर्याल प्रभारी, गोविंद पिलखवाल सह प्रभारी पिथौरागढ़ बनाए गए हैं.
वीरेंद्र वलदिया प्रभारी बागेश्वर, आशीष गुप्ता प्रभारी, शिव सिंह बिष्ट सह प्रभारी रानीखेत, प्रदीप बिष्ट प्रभारी अल्मोड़ा, विकास शर्मा प्रभारी, गणेश भंडारी सह प्रभारी चंपावत, कैलाश शर्मा प्रभारी, विवेक सक्सेना सह प्रभारी नैनीताल, सुरेश भट्ट प्रभारी काशीपुर, पुष्कर सिंह काला प्रभारी और गुरविंदर सिंह चंडोक सह प्रभारी ऊधमसिंह नगर बनाए गए हैं.