ETV Bharat / state

हरेला पर्व: उत्तराखंड की राजनीति में छाया वन विभाग के प्रमुख का ये पत्र, कांग्रेस-बीजेपी दोनों ने किया विरोध - उत्तराखंड न्यूज

पीसीसीएफ जयराज के पत्र का जहां कांग्रेस ने विरोध किया है तो वहीं वन मंत्री हरक सिंह रावत ने इस पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है.

हरेला पर्व
हरेला पर्व
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 8:37 PM IST

Updated : Jun 26, 2020, 10:32 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की राजनीति में इन दिनों वन विभाग के प्रमुख का एक पत्र छाया हुआ है. मामला हरेला पर्व के दौरान आरएसएस को भी इसमें प्रतिभाग करने देने से जुड़ा है. प्रमुख वन संरक्षक (PCCF) जयराज के पत्र पर कांग्रेस समेत सरकार के मंत्री ने भी अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

पत्र पर संग्राम

उत्तराखंड के पर्यावरण संरक्षण से जुड़े हरेला पर्व पर इन दिनों राजनीति गर्म है. मामला वन विभाग के प्रमुख वन संरक्षक जयराज के उस पत्र से शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने विभागिय अधिकारियों को आदेश दिया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यकर्ताओं को प्रदेश भर में हरेला पर्व पर वृक्षारोपण के कार्यक्रम से जोड़ा जाए.

जयराज के इस पत्र पर खुद विभागीय मंत्री हरक सिंह रावत ने भी नाराजगी जताते हुए कहा कि किसी भी संगठन का नाम लिखकर इस तरह से किसी कार्यक्रम में प्रतिभाग करना गलत है. भले ही सरकार बीजेपी की हो और आरएसएस उनसे जुड़ा संगठन, लेकिन यह सरकार सभी राजनीतिक दलों और संगठनों की है.

पढ़ें- उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, निजी स्कूल नहीं बढ़ा सकेंगे फीस

उत्तराखंड हरेला पर्व पर राजनीतिक दखल अंदाजी और वन विभाग के एक अधिकारी का इस तरह आरएसएस को उससे जोड़ने का प्रयास कांग्रेस को भी पसंद नहीं आया. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि प्रमुख वन संरक्षक जयराज को यदि बीजेपी ज्वाइन करनी है तो वह कर सकते हैं, लेकिन इस तरह से हरेला पर्व का भाजपाईकरण ना करें.

हृदयेश ने कहा कि हरीश रावत सरकार में हरेला पर्व को बढ़ावा दिया गया था, लेकिन अब सरकार अपने अधिकारी के माध्यम से इसका भी भगवाकरण करना चाहती है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने भी प्रमुख वन संरक्षक से फोन पर बात कर इस आदेश पर आपत्ति दर्ज कराई.

देहरादून: उत्तराखंड की राजनीति में इन दिनों वन विभाग के प्रमुख का एक पत्र छाया हुआ है. मामला हरेला पर्व के दौरान आरएसएस को भी इसमें प्रतिभाग करने देने से जुड़ा है. प्रमुख वन संरक्षक (PCCF) जयराज के पत्र पर कांग्रेस समेत सरकार के मंत्री ने भी अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

पत्र पर संग्राम

उत्तराखंड के पर्यावरण संरक्षण से जुड़े हरेला पर्व पर इन दिनों राजनीति गर्म है. मामला वन विभाग के प्रमुख वन संरक्षक जयराज के उस पत्र से शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने विभागिय अधिकारियों को आदेश दिया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यकर्ताओं को प्रदेश भर में हरेला पर्व पर वृक्षारोपण के कार्यक्रम से जोड़ा जाए.

जयराज के इस पत्र पर खुद विभागीय मंत्री हरक सिंह रावत ने भी नाराजगी जताते हुए कहा कि किसी भी संगठन का नाम लिखकर इस तरह से किसी कार्यक्रम में प्रतिभाग करना गलत है. भले ही सरकार बीजेपी की हो और आरएसएस उनसे जुड़ा संगठन, लेकिन यह सरकार सभी राजनीतिक दलों और संगठनों की है.

पढ़ें- उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, निजी स्कूल नहीं बढ़ा सकेंगे फीस

उत्तराखंड हरेला पर्व पर राजनीतिक दखल अंदाजी और वन विभाग के एक अधिकारी का इस तरह आरएसएस को उससे जोड़ने का प्रयास कांग्रेस को भी पसंद नहीं आया. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि प्रमुख वन संरक्षक जयराज को यदि बीजेपी ज्वाइन करनी है तो वह कर सकते हैं, लेकिन इस तरह से हरेला पर्व का भाजपाईकरण ना करें.

हृदयेश ने कहा कि हरीश रावत सरकार में हरेला पर्व को बढ़ावा दिया गया था, लेकिन अब सरकार अपने अधिकारी के माध्यम से इसका भी भगवाकरण करना चाहती है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने भी प्रमुख वन संरक्षक से फोन पर बात कर इस आदेश पर आपत्ति दर्ज कराई.

Last Updated : Jun 26, 2020, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.