ETV Bharat / state

सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए BJP और BSP नेता, गणेश गोदियाल ने दिलाई सदस्यता - देहरादून लेटेस्ट हिंदी न्यूज

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में आयोजित किए गए सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में गणेश गोदियाल ने सैकड़ों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई. बसपा छोड़कर आए मुल्की राज सैनी और भाजपा छोड़कर आए टीसी भारती ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है.

Dehradun Latest Hindi News
गणेश गोदियाल ने दिलाई सदस्यता
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 3:21 PM IST

देहरादून: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां अपने संगठन का विस्तार करने में जुटी हैं. इसी कड़ी में आज कांग्रेस ने बीजेपी और बासपा नेताओं को कांग्रेस में शामिल किया है. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बसपा के मुल्की राज सैनी और भाजपा के टीसी भारती को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है.

बता दें, टीसी भारती साल 2017 में जनपद देहरादून के राजपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं. वहीं, पिरान कलियर से बसपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुल्की राज सैनी ने आज अपने कई समर्थकों को कांग्रेस ज्वाइन कर ली है. इस दौरान कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले नेताओं ने 2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को जीत दिलाने का संकल्प लिया है.

सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए BJP और BSP नेता.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि आज टीसी भारती और मुल्की राज सैनी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है. उनके इन प्रयासों से इतनी बड़ी संख्या में हरिद्वार से कई साथी कांग्रेस में शामिल हुए हैं. इसके लिए वह दोनों नेताओं का धन्यवाद अदा करना चाहते हैं. इस मौके पर विधायक फुरकान अहमद और किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी भी मौजूद रहे.

पढ़ें- यशपाल आर्य के खिलाफ मामला दर्ज होने पर भड़के हरीश रावत, बोले- "जबरा मारे रोने न दे"

कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए हरीश रावत: सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को भी शामिल होना था लेकिन किसी कारणवश वो शामिल नहीं हो पाए. उन्होंने दूरभाष से संबोधित करते हुए कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी.

देहरादून: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां अपने संगठन का विस्तार करने में जुटी हैं. इसी कड़ी में आज कांग्रेस ने बीजेपी और बासपा नेताओं को कांग्रेस में शामिल किया है. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बसपा के मुल्की राज सैनी और भाजपा के टीसी भारती को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है.

बता दें, टीसी भारती साल 2017 में जनपद देहरादून के राजपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं. वहीं, पिरान कलियर से बसपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुल्की राज सैनी ने आज अपने कई समर्थकों को कांग्रेस ज्वाइन कर ली है. इस दौरान कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले नेताओं ने 2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को जीत दिलाने का संकल्प लिया है.

सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए BJP और BSP नेता.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि आज टीसी भारती और मुल्की राज सैनी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है. उनके इन प्रयासों से इतनी बड़ी संख्या में हरिद्वार से कई साथी कांग्रेस में शामिल हुए हैं. इसके लिए वह दोनों नेताओं का धन्यवाद अदा करना चाहते हैं. इस मौके पर विधायक फुरकान अहमद और किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी भी मौजूद रहे.

पढ़ें- यशपाल आर्य के खिलाफ मामला दर्ज होने पर भड़के हरीश रावत, बोले- "जबरा मारे रोने न दे"

कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए हरीश रावत: सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को भी शामिल होना था लेकिन किसी कारणवश वो शामिल नहीं हो पाए. उन्होंने दूरभाष से संबोधित करते हुए कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.