देहरादून: 14 मार्च को महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए बाइक रैली का आयोजन होने जा रहा है. 14 मार्च को देहरादून स्थित सीएम आवास से उत्तराखंड वूमेन बाइक रैली की शुरुआत होगी उसके बाद रैली दून हेरिटेज स्कूल पर जाकर समाप्त होगी. त्रिकोण सोसायटी द्वारा आयोजित की जा रही वूमेन बाइक रैली सेकंड एडिशन में उत्तराखंड के अलावा अन्य प्रदेशों की महिला बाइक राइडर प्रतिभाग करेंगी. अब तक डेढ़ सौ से अधिक महिलाओं ने बाइक रैली में भाग लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है.
त्रिकोण सोसाइटी की डायरेक्टर डॉ. नेहा शर्मा का कहना है कि इस बाइक रैली का मकसद महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना है. उन्होंने उम्मीद जताई कि बाइक रैली में महिलाएं बड़े उत्साह के साथ भाग लेने जा रही हैं. उन्होंने कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों से महिलाओं को इस रैली में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है ताकि वे एक दूसरे का उत्साहवर्धन कर सके और पर्यटन के क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर पा सकें.
पढ़ें:ससुरालियों के अत्याचार की इंतेहा, देवर ने किया दुष्कर्म, पति समेत चार पर FIR
उन्होंने कहा कि महिलाएं हमारे समाज की रीढ़ हैं ऐसे में इस प्रकार के कार्यक्रम से महिलाओं की भागीदारी से उन्हें सशक्त बनाया जा सकता है. आयोजन कर्ताओं के मुताबिक, इस रैली के माध्यम से महिलाओं को सड़क पर वाहन चलाने के दौरान नियमों का पालन करने और एडवेंचर टूरिज्म को भी बढ़ावा दिए जाने की दिशा में जागरूक करना है.