विकासनगरः ओवरलोडिंग के खिलाफ एआरटीओ अभियान चला रहा है. जिसके तहत चार कमर्शियल वाहनों के फिटनेस ओवरलोडिंग को लेकर चालान किया. साथ ही 12 टू व्हीलर वाहनों का बिना हेलमेट चलाने को लेकर चालान किया गया.
विकासनगर क्षेत्र में बढ़ती ओवरलोडिंग के खिलाफ एआरटीओ द्वारा क्षेत्र में अभियान चलाया गया. जिसमें चार कमर्शियल वाहनों के साथ ही 12 दुपहिया वाहनों के चालान किए गए. क्षेत्र में बढ़ती ओवर लोडिंग को लेकर लगातार दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है जिस पर परिवहन अधिकारी जितेंद्र बिष्ट ने विकासनगर अंबाडी मुख्य मार्ग पर अभियान चलाकर 17 वाहनों के चालान किए.
ये भी पढ़ेंःसफेद चादर से ढकी चोटियों ने बढ़ाई केदार नगरी की खूबसूरती
एआरटीओ जितेंद्र बिष्ट ने बताया कि ओवरलोडिंग के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. वहीं, मुख्य रूप से ओवरलोडिंग व फिटनेस ना होने पर चार कमर्शियल वाहनों के चालान किए गए.