ETV Bharat / state

भोपाल की नैकॉफ कंपनी संभालेगी शीशमबाड़ा प्लांट, वेस्ट मैनेजमेंट की मिली जिम्मेदारी - नैकॉफ कंपनी संभालेगी शीशमबाड़ा प्लांट

शीशमबाड़ा वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट (Shishambara Waste Management Plant) का काम अब भोपाल की नैकॉफ कंपनी (Nacof company of Bhopal will work in Shishambara) करेगी. नैकॉफ कंपनी तीन दिन के अंदर काम शुरू कर देगी. इससे पहले शीशमबाड़ा में प्लांट का संचालन अभी तक चेन्नई की रैमकी कंपनी (Ramkey Company of Chennai) कर रही थी, जिसे अनियमितताओं के बाद हटा दिया गया था.

Etv Bharat
भोपाल की नैकॉफ कंपनी संभालेगी शीशमबाड़ा प्लांट
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 10:35 AM IST

Updated : Nov 24, 2022, 10:54 AM IST

देहरादून: शीशमबाड़ा वेस्ट मैनेजमेंट एंड रिसाइकलिंग प्लांट (Shishambara Waste Management Plant) का संचालन अब भोपाल की नैकॉफ कंपनी (Nacof company of Bhopal) करेगी. नैकॉफ ने रैमकी से प्लांट टेकओवर कर लिया है. अभी 25 नवंबर तक रैमकी ओर नैकॉफ दोनों साथ मिलकर प्लांट का संचालन करेंगे. 26 नवंबर से कंपनी नियमित रूप से प्लांट का संचालन शुरू कर देगी. बता दें कि शीशमबाड़ा वेस्ट मैनेजमेंट एंड रिसाइकलिग प्लांट का संचालन अभी तक चेन्नई की रैमकी कंपनी (Ramkey Company of Chennai) कर रही थी. लेकिन लगातार अनियमताओं के बाद रैमकी का अनुबंध खत्म कर दिया था.

नगर निगम के शीशमबाड़ा स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एंड रीसाइकलिंग प्लांट का जिम्मा 2018 से अभी तक रैमकी कंपनी संभाल रही थी. लेकिन कूड़ा निस्तारण का काम ठीक से ना होने और कंपनी की ओर से प्लांट संचालन के लिए हाथ खड़े कर देने के बाद नगर निगम ने रैमकी का अनुबंध खत्म कर प्लांट संचालन के लिए नए टेंडर डाले. टेंडर फाइनल होने के बाद नगर निगम ने कंपनियों का फिजिकल वेरिफिकेशन करवाया तो फाइनेंशियल बिड खोली गई. एक्सेल ने 1294 रुपए प्रति टन के हिसाब से प्रोसेसिंग के लिए डाले थे, जबकि नैकॉफ का प्रोसेसिंग रेट 888 रुपये प्रति टन था. ऐसे में प्लांट के संचालन के लिए एनएसीओएफ का चयन किया गया.

भोपाल की नैकॉफ कंपनी संभालेगी शीशमबाड़ा प्लांट
पढे़ं- चिंतन शिविर में सीएम धामी का अधिकारियों को मंत्र, बोले- 10 से 5 वाले कल्चर से बाहर आना होगा

नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया कि नई कंपनी को अब कूड़ा निस्तारण का ही भुगतान होगा. जितना कूड़ा निस्तारित होगा, उसके हिसाब से प्रति टन 888 रुपए दिए जाएंगे. जबकि पहले रैमकी कम्पनी को कूड़े की मात्रा के आधार पर 1194 रुपए प्रति टन के हिसाब से भुगतान होता था. उन्होंने बताया नई कंपनी से कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है. पुरानी कम्पनी के साथ साइट का निरीक्षण किया जा रहा है. तीन दिन के अंदर नई कंपनी साइट का पूरा हैंडओवर ले लेगी.

देहरादून: शीशमबाड़ा वेस्ट मैनेजमेंट एंड रिसाइकलिंग प्लांट (Shishambara Waste Management Plant) का संचालन अब भोपाल की नैकॉफ कंपनी (Nacof company of Bhopal) करेगी. नैकॉफ ने रैमकी से प्लांट टेकओवर कर लिया है. अभी 25 नवंबर तक रैमकी ओर नैकॉफ दोनों साथ मिलकर प्लांट का संचालन करेंगे. 26 नवंबर से कंपनी नियमित रूप से प्लांट का संचालन शुरू कर देगी. बता दें कि शीशमबाड़ा वेस्ट मैनेजमेंट एंड रिसाइकलिग प्लांट का संचालन अभी तक चेन्नई की रैमकी कंपनी (Ramkey Company of Chennai) कर रही थी. लेकिन लगातार अनियमताओं के बाद रैमकी का अनुबंध खत्म कर दिया था.

नगर निगम के शीशमबाड़ा स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एंड रीसाइकलिंग प्लांट का जिम्मा 2018 से अभी तक रैमकी कंपनी संभाल रही थी. लेकिन कूड़ा निस्तारण का काम ठीक से ना होने और कंपनी की ओर से प्लांट संचालन के लिए हाथ खड़े कर देने के बाद नगर निगम ने रैमकी का अनुबंध खत्म कर प्लांट संचालन के लिए नए टेंडर डाले. टेंडर फाइनल होने के बाद नगर निगम ने कंपनियों का फिजिकल वेरिफिकेशन करवाया तो फाइनेंशियल बिड खोली गई. एक्सेल ने 1294 रुपए प्रति टन के हिसाब से प्रोसेसिंग के लिए डाले थे, जबकि नैकॉफ का प्रोसेसिंग रेट 888 रुपये प्रति टन था. ऐसे में प्लांट के संचालन के लिए एनएसीओएफ का चयन किया गया.

भोपाल की नैकॉफ कंपनी संभालेगी शीशमबाड़ा प्लांट
पढे़ं- चिंतन शिविर में सीएम धामी का अधिकारियों को मंत्र, बोले- 10 से 5 वाले कल्चर से बाहर आना होगा

नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया कि नई कंपनी को अब कूड़ा निस्तारण का ही भुगतान होगा. जितना कूड़ा निस्तारित होगा, उसके हिसाब से प्रति टन 888 रुपए दिए जाएंगे. जबकि पहले रैमकी कम्पनी को कूड़े की मात्रा के आधार पर 1194 रुपए प्रति टन के हिसाब से भुगतान होता था. उन्होंने बताया नई कंपनी से कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है. पुरानी कम्पनी के साथ साइट का निरीक्षण किया जा रहा है. तीन दिन के अंदर नई कंपनी साइट का पूरा हैंडओवर ले लेगी.

Last Updated : Nov 24, 2022, 10:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.