देहरादून:अपनी विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने आगामी 26 तारीख को किसानों की समस्याओं को लेकर महापंचायत किए जाने का ऐलान किया है. यह महापंचायत देहरादून के परेड ग्राउंड में होगी.
किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर का कहना है कि गन्ने का भाव 500 रुपए प्रति कुंटल किए जाने और किसानों का बकाया भुगतान जल्द से जल्द कराए जाने को लेकर यह महापंचायत की जाएगी. उन्होंने भाजपा सरकार को किसान विरोधी सरकार बताते हुए कहा कि अभी तक किसानों के हित में सरकार ने कोई भी मजबूत घोषणा नहीं की है, जिससे किसानों में खुशहाली आ सके.
वहीं उन्होंने एमडीडीए पर गंभीर आरोप लगाया है. संजीव तोमर ने कहा कि एमडीडीए जो जनता को शोषण कर रही है, उस पर तत्काल रोक लगाई जाए. महापंचायत में प्रदेश भर के किसान जुटने जा रहे हैं, जिसमें किसानों के हितों को लेकर चर्चा की जाएगी और अपनी मांगों को लेकर अग्रिम रणनीति तैयार की जाएगी.
- किसानों की प्रमुख मांगें: गन्ना शुल्क 500 रुपए प्रति कुंटल किया जाए.
- इकबालपुर मिल पर किसानों का भुगतान 2019 का बकाया है इसका जल्द भुगतान किया जाए.
- सिंचाई विभाग की टूटी नहरों को जल्द जल्द से ठीक किया जाए.
- बढ़ती महंगाई पर लगाम.