देहरादून: उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग(UERC) में पिछले लंबे समय से रिक्त चल रहे अध्यक्ष पद का कार्यभार आज भगवती प्रसाद पांडे को सौंप दिया गया है. ऊर्जा सचिव राधिका झा की ओर से इसका शासनादेश जारी किया गया है.
पढ़ें- नॉनवेज खाने और खरीदने से पहले रहे 'अलर्ट', ध्यान रखें ये जरूरी बातें
गौरतलब है कि उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के पूर्व अध्यक्ष सुभाष कुमार के कार्यमुक्त होने के बाद पिछले लंबे समय से यूईआरसी के सदस्य और लॉ सेक्रेट्री डीपी गैरोला अस्थाई तौर पर यूईआरसी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. जिसके बाद अब स्थाई तौर पर भगवती प्रसाद पांडे को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंप दी गई है.