ETV Bharat / state

मास्क बिना घर से निकलते हैं तो सावधान, घर पहुंचेगा अब ऑनलाइन चालान - online challan in dehradun

अब देहरादून पुलिस बिना मास्क के सड़कों पर वाहन चलाने वालों पर सख्ती करने के लिए ऑनलाइन चालान भेजने का फॉर्मेट तैयार कर रही है. सड़कों पर यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर ऑनलाइन चालान के कैमरों में अब बिना मास्क वाले वाहन चालक भी कैद होंगे.

dehradun
घर पहुंचेगा ऑनलाइन चालान
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 1:23 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 5:42 PM IST

देहरादून: अब अगर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क पहने वाहन चलाता नजर आएगा तो उसका चालान कटना तय है. जी हां, देहरादून की सड़कों पर लगे रेड लाइट जंप करना और बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों की भी खैर नहीं. ऐसे में अब जो भी वाहन चालक बिना मास्क पहने घर से बाहर नजर आएगा, उसका ऑनलाइन चालान काटा जाएगा. इसके लिए देहरादून पुलिस फॉर्मेट तैयार कर रही है. साथ ही लोगों को इसके लिए जागरूक भी किया जाएगा.

मास्क बिना घर से निकलते हैं तो सावधान.

हाल ही में उत्तराखंड में डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट में हुए संशोधन के बाद हर किसी को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसे में नियम का उल्लंघन करने पर 6 माह की सजा और 5 हजार रुपये तक का जुर्माना भी लगाये जाने का प्रावधान है. अब पुलिस ऐसे लोगों पर सख्ती करने के लिए ऑनलाइन चालान करने का फॉर्मेट तैयार कर रही है. देहरादून की सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर ऑनलाइन चालान के कैमरों में अब बिना मास्क पहने वाहन चालक भी कैद होंगे.

ये भी पढ़े: कोविड-19 से निगमों के रेवेन्यू को लगा झटका, करोड़ों का नुकसान

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने का कहना है कि इस प्रक्रिया के लिए फॉर्मेट तैयार किया जा रहा है. लोगों को इसके लिए पहले जागरूक भी किया जायेगा. बिना मास्क पहने वाहन चालकों पर चालान शुल्क निर्धारित किया जा रहा है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्रवाई अमल में लायी जाएगी.

यानी कि अब पुलिस भी ऐसे लोगों पर नजर बनाये रखने के लिए ऑनलाइन चालान की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. ऐसे में अब आप जब भी घर से निकले तो मास्क पहनकर ही निकले. क्योंकि, कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के चलते मास्क हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है.

देहरादून: अब अगर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क पहने वाहन चलाता नजर आएगा तो उसका चालान कटना तय है. जी हां, देहरादून की सड़कों पर लगे रेड लाइट जंप करना और बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों की भी खैर नहीं. ऐसे में अब जो भी वाहन चालक बिना मास्क पहने घर से बाहर नजर आएगा, उसका ऑनलाइन चालान काटा जाएगा. इसके लिए देहरादून पुलिस फॉर्मेट तैयार कर रही है. साथ ही लोगों को इसके लिए जागरूक भी किया जाएगा.

मास्क बिना घर से निकलते हैं तो सावधान.

हाल ही में उत्तराखंड में डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट में हुए संशोधन के बाद हर किसी को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसे में नियम का उल्लंघन करने पर 6 माह की सजा और 5 हजार रुपये तक का जुर्माना भी लगाये जाने का प्रावधान है. अब पुलिस ऐसे लोगों पर सख्ती करने के लिए ऑनलाइन चालान करने का फॉर्मेट तैयार कर रही है. देहरादून की सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर ऑनलाइन चालान के कैमरों में अब बिना मास्क पहने वाहन चालक भी कैद होंगे.

ये भी पढ़े: कोविड-19 से निगमों के रेवेन्यू को लगा झटका, करोड़ों का नुकसान

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने का कहना है कि इस प्रक्रिया के लिए फॉर्मेट तैयार किया जा रहा है. लोगों को इसके लिए पहले जागरूक भी किया जायेगा. बिना मास्क पहने वाहन चालकों पर चालान शुल्क निर्धारित किया जा रहा है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्रवाई अमल में लायी जाएगी.

यानी कि अब पुलिस भी ऐसे लोगों पर नजर बनाये रखने के लिए ऑनलाइन चालान की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. ऐसे में अब आप जब भी घर से निकले तो मास्क पहनकर ही निकले. क्योंकि, कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के चलते मास्क हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है.

Last Updated : Jul 17, 2020, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.