देहरादून: देशभर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. इसके चलते देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में सिटी बस के वाहन चालक-परिचालक, आशा कर्मी, नर्स स्टाफ अपने काम को तत्परता के साथ कर रहे हैं. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी निजी वाहन चालक, परिचालक और क्लीनर जो कोविड-19 ड्यूटी में लगे हुए हैं उनको स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने का ऐलान किया है.
दरअसल, सिटी बस यूनियन के अध्यक्ष ने 11 अप्रैल को सीएम को ज्ञापन सौंपा था. लिखा था कि सरकारी कर्मचारियों की तरह ही उनका स्वास्थ्य बीमा कराया जाए. क्योंकि वो भी सरकारी कर्मचारियों और रोडवेज के चालक-परिचालक की तरह ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं और अपनी जान जोखिम में डाले हुए हैं. इसके बाद सरकार ने उनकी मांगों पर गौर कर 28 मई को सभी निजी वाहन चालक-परिचालक और क्लीनर जो कोविड-19 ड्यूटी में लगे हुए हैं उनके लिए स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलना निश्चित किया.
पढ़े- चंपावत की चाय के विदेशी भी हैं कायल, 350 महिलाओं को मिला रोजगार
सिटी बस यूनियन के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह का आभार व्यक्त किया. उनका कहना है कि उनके द्वारा जो अन्य मांगें रखी गई हैं सरकार उनपर भी जल्द विचार करे, जिससे प्रदेश में पुनः परिवहन उद्योग पटरी पर लाया जा सके और प्रदेश का आर्थिक विकास हो सके.