ऋषिकेश: यमकेश्वर ब्लॉक के लोग इन दिनों भालू का आतंक से परेशान है. ताजा मामला मागथा गांव अंतर्गत गणेशपुर से जुड़ा है. यहां खूंखार भालू ने ग्रामीण प्रेमलाल बड़थ्वाल की दुधारू गाय को निवाला बना दिया. इस घटना के बाद से ग्रामीणों और आपसास के लोगों में दहशत का माहौल है.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रधान को दी. सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान ने घटना की जानकारी वन अधिकारियों को दी. सूचना पर वन दरोगा प्रेम सिंह नेगी और पटवारी भूपेंद्र सिंह की मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
पढ़ें- हरिद्वार कुंभ को लेकर संतों से मिले केंद्रीय मंत्री निशंक
पीड़ित ग्रामीण प्रेम लाल ने वन अधिकारियों से मुआवजा दिए जाने की मांग की है. जिसपर वन अधिकारियों ने ग्रामीणों को जरूरी कार्रवाई की भरोसा दिया है. इसके साथ ही प्रधान सुनील बड़थ्वाल ने वन विभाग से क्षेत्र में भालू के आतंक को देखते हुए सुरक्षा के लिए इंतजाम करने की मांग की है.