देहरादून: उत्तराखंड की अंडर-23 टीम में जगह बनाने के लिए जन्म प्रमाणपत्र के साथ छेड़छाड़ क्रिकेटर चेतन रतूड़ी को भारी पड़ गया है. बीसीसीआई ने चेतन रतूड़ी पर दो साल तक मैच खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसे में अब चेतन बीसीसीआई के किसी भी घरेलू मैच ने प्रतिभाग नहीं कर पाएंगे. बीसीसीआई ने उत्तराखंड क्रिकेट टीम (अंडर-23) के चेतन रतूड़ी पर दो साल का प्रतिबंध लगाया है. इसकी जानकारी बीसीसीआई उपाध्यक्ष महीम वर्मा ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को ई-मेल के माध्यम से दी. बीसीसीआई की रिपोर्ट के मुताबिक चेतन रतूड़ी पहले उत्तरप्रदेश से मैच खेल चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः एक बार फिर विवादों में फंसा एचएनबी केंद्रीय विश्वविद्यालय, जानिए क्या है पूरा मामला
उस दौरान चेतन रतूड़ी ने मेरठ का जन्म प्रमाणपत्र जमा किया था, लेकिन इस साल 2019-20 में उत्तराखंड की टीम से खेलने के लिए अपना निवास चमोली जिला बताते हुए वहां का जन्म प्रमाणपत्र जमा कराया है. लिहाजा एक ही व्यक्ति के दो-दो राज्यों के जन्म प्रमाणपत्र होने की वजह से दो साल का प्रतिबंध लगाया गया है.
दो और खिलाड़ियों पर भी लग चुका है प्रतिबंध
इसी मामले को लेकर दो और खिलाड़ियों पर भी प्रतिबंध लग चुका है. उत्तराखंड को बीसीसीआई से क्रिकेट की मान्यता मिलने के बाद उत्तराखंड की टीम में शामिल होने के लिए जन्म प्रमाणपत्र से छेड़छाड़ करने पर स्पर्श जोशी और हिमांशु शर्मा पर बीसीसीआई घरेलू मैच खेलने पर दो साल का प्रतिबंध लगा चुकी है. इन दोनों खिलाड़ियों ने भी अपने जन्म प्रमाणपत्र के साथ के छेड़छाड़ कर उत्तराखंड का जन्म प्रमाणपत्र जमा कराया था.