देहरादून: उत्तराखंड शिक्षा विभाग में युवाओं के लिए नौकरी के नए अवसर आ रहे हैं. सहायक अध्यापक पद के लिए विज्ञप्ति जारी होने के बाद अब बेसिक शिक्षक पद पर भी जल्द ही विज्ञप्ति जारी होने जा रही है. जिसमें अब युवाओं को भर्ती होने का मौका मिल सकेगा.
उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार रिक्त पदों को भरने की कवायद में जुटी है, इस दिशा में विभिन्न विभागों में रिक्त पदों के लिए विज्ञप्ति निकलने का सिलसिला जारी है. हाल ही में शिक्षा विभाग में भी अलग-अलग पदों के लिए विज्ञप्ति जारी हो चुकी है. ऐसे में अब जल्द ही प्राथमिक शिक्षकों के लिए भी विज्ञप्ति जारी होने की बात कही जा रही है.
पढ़ें- कल विधानसभा में फहराया जाएगा 101 फीट ऊंचा तिरंगा
बता दें कि हाल ही में प्रवक्ता पद पर 571 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी हो चुकी है. वहीं, सहायक अध्यापक पद पर भी 1431 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी हुई है. ऐसे में अब प्राथमिक शिक्षक के तौर पर करीब 400 पदों के लिए काफी लंबे समय से बहुप्रतीक्षित भर्ती प्रक्रिया भी जल्द शुरू हो सकती है. इसके लिए जल्दी विज्ञप्ति भी जारी होगी. भर्ती प्रक्रिया को लेकर शिक्षा विभाग भी इशारा कर चुका है. वहीं, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे भी प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार दिए जाने की बात कहते रहे हैं.