देहरादून: ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. उत्तराखंड-यूपी बॉर्डर से 537 ग्राम अवैध स्मैक के साथ कुमाऊं एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. बरामद की गई स्मैक की कीमत 55 लाख आंकी गई है.
बता दें आरोपी उत्तर प्रदेश के बरेली से स्मैक लाकर उत्तराखंड में बेचा करता है. लगभग एक साल से वह स्मैक तस्करी का काला धंधा कर रहा था. एसटीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश करनी शुरू कर दी है. किन लोगों से वह स्मैक लाकर यहां बेचा करता था, इसकी जानकारी के लिए एसटीएफ पूछताछ कर रही है. साथ ही आरोपी की संपत्ति का आकलन भी किया जा रहा है.
पढ़ें- बारिश बनी आफत, मलबा गिरने से गुप्तकाशी-गौरीकुंड हाईवे बाधित, सीएम ने की अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील
एसटीएफ कुमाऊं यूनिट को उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड बॉर्डर पर ड्रग की बड़ी डिलीवरी होने की सूचना मिली थी. जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे जनपद उधमसिंह नगर के पुलभट्टा क्षेत्र से एक अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर मुश्ताक अली को गिरफ्तार किया. जिसके कब्जे से 537 ग्राम स्मैक बरामद हुई. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी अकबर नाम के व्यक्ति से उत्तर प्रदेश से सस्ते दाम में स्मैक लाकर रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, खटीमा और टनकपुर क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचने आया था.
पढ़ें- कालीमठ घाटी के ब्यूंखी में बादल फटने से दहशत में ग्रामीण, खतरे की जद में आए कई परिवार
एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड के ऐसे इलाके जो पड़ोसी उत्तर प्रदेश राज्य के सीमा से लगे हुए हैं, वहां पर उत्तर प्रदेश के ड्रग माफिया ड्रग सप्लाई करते हैं. उसके बाद वहां से उत्तराखंड के छोटे-छोटे ड्रग डीलर उसे पूरे उत्तराखंड में सप्लाई करते हैं. इस प्रकार नशे का नेटवर्क चलता है. गिरफ्तार आरोपी की तस्करी से कमाई संपत्ति का आकलन किया जा रहा है. उन्होंने बताया जल्द ही आरोपी की संपत्ति को ज़ब्त करने की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही गिरफ्तार आरोपी के साथी अकबर को भी नामजद किया गया है, जिसे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.