देहरादून: उत्तराखंड त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल को साढ़े 3 साल हो गये हैं. लेकिन अभी तक राज्य सरकार खाली पड़े मंत्रिमंडल के पदों को नहीं भर पायी है. दो पद तो सरकार के गठन के समय से ही खाली चल रहे हैं. इसके साथ ही वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद से एक पद खाली चल रहा है. ऐसे में समय-समय पर मंत्रिमंडल के पदों को भरने का मामला सामने आता रहा है. इसी क्रम में अब सीएम ने एक बार फिर खाली पदों को जल्द ही भरने की बात कही है.
कैबिनेट विस्तार पर बोलते हुए उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार अब हो जाना चाहिए. समय से मंत्रीमंडल की जिम्मेदारी ना देकर केवल 2-4 महीनों के लिए पद से कोई फायदा नहीं होने वाला है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में जल्द हो सकता है कैबिनेट विस्तार, सीएम करेंगे प्रदेश अध्यक्ष से चर्चा
बंशीधर भगत ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का मनोबल उम्मीद पर टिकी होती है. यदि कार्यकाल के आखिरी में दो या चार महीनों के लिए मंत्रिमंडल में किसी को जगह दी जाती है तो उस शख्स को काम करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाता है.