देहरादून: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए मोदी फूड्स के पैकेट के 10 वाहनों को हरी झंडी दिखा कर मसूरी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में रवाना किया.
बता दें, भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने आज मसूरी विधायक गणेश जोशी के आवास से इन वाहनों को रवाना किया. इन वाहनों के माध्यम से 2300 परिवारों को राशन उपलब्ध कराया जाऐगा. राशन के इन पैकेटों में आटा, चावल, तेल, मसाले, चीनी, चायपत्ती आदि शामिल है.
वहीं, इस दौरान भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने मीडिया से कहा कि सम्पूर्ण प्रदेश में पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन के बीच जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए मोर्चे पर तैनात है. साथ ही, सभी विधानसभा क्षेत्रों में विधायकों के माध्यम से गरीब लोगों की सहायता की जा रही है.
पढ़े- पाक विस्थापितों का 'दर्द'...महज वादों में मिल रहा प्रशासन से राशन
इस मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र भसीन, प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, भाजयुमो की राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी नेहा जोशी, मण्डल अध्यक्ष आदित्य चौहान, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, पार्षद संजय नौटियाल, भूपेन्द्र कठैत आदि उपस्थित रहे.