देहरादून: मनोनीत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का शपथ ग्रहण शाम 5 बजे राजभवन में होना है. उससे पहले सियासी चहल कदमी तेज हो चुकी है. जहां, एक तरफ भाजपा के कई वरिष्ठ मंत्री नाराज हैं. तो वहीं, इनके मान मनौव्वल के लिए संगठन स्तर पर हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री आवास से लौटे कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा है कि संगठन में किसी भी तरह की नाराजगी नहीं है. हालांकि, उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया कि मुख्यमंत्री आवास पर कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल मौजूद थे. लेकिन सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत मौजूद नहीं थे.
पढ़ें- Uttarakhand Politics: दिग्गजों ने जताई नाराजगी, धामी के नाम पर नहीं इनकी हामी
बंशीधर भगत ने नाराज मंत्रियों को लेकर यह भी कहा कि सपने देखना और महत्वकांक्षी होना गलत नहीं है लेकिन पार्टी के फैसले को मानना होगा. उन्होंने कहा कि अगर वरिष्ठता के बाद दिखे तो वह भी काफी वरिष्ठ हैं लेकिन वह नाराज नहीं है.