देहरादून: महंगाई को लेकर कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के प्रदर्शन को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने नौटंकी करार दिया है. उन्होंने कहा कि अभी भी दैनिक उपयोग की वस्तुएं आम जनता की पहुंच में है. आंकड़े बता रहे हैं कि अर्थव्यवस्था बेहतर हो रही है. यह बात कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के शोध में भी सामने आई है. हालांकि, उन्होंने माना है कि पेट्रोलियम उत्पादों के दामों में वृद्धि हुई है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के महंगाई को लेकर किये गये प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए बंशीधर भगत ने कहा कि कोरोना संकट के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ा है. अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्था बार्कलेज के अनुमान के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2021-22 में भारतीय अर्थव्यवस्था 8.5 प्रतिशत की ग्रोथ रेट से बढ़ेगी. पहले इसने 2021-22 के लिए 7 प्रतिशत ग्रोथ रेट का अनुमान लगाया था. क्योंकि, दुनिया की दूसरी सबसे अधिक आबादी वाले देश में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं और आर्थिक गतिविधियों में तेजी आई है.
पढ़ें:सात सन्यासी अखाड़े पूरे वैभव के साथ करेंगे महाशिवरात्रि में शाही स्नान, जूना अखाड़ा करेगा अगुवाई
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के दौरान अप्रैल 2014 में सेंसेक्स करीब 22 हजार के आस-पास रहता था. रोज रिकॉर्ड तोड़ता शेयर बाजार इस बात का सबूत है कि प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में जिस तरह देश आगे बढ़ रहा है. उससे तमाम क्षेत्रों की कंपनियों में विश्वास जगा है. नोटबंदी और जीएसटी जैसे आर्थिक सुधारों के कदम उठाने के बाद कोरोना काल में भी आर्थिक जगत में मोदी सरकार की साख मजबूत हुई है. साथ ही कंपनियां, शेयर बाजार, आम लोग सभी सरकार की नीतियों पर भरोसा कर रहे हैं.