देहरादूनः साल के सबसे बड़े त्योहार दिवाली के लिए बाजार सजना शुरू हो गया है. आतिशबाजी के लिए प्रतिबंधित पटाखे बाजार में अभी से बिकने शुरू हो गए हैं. दिवाली में पटाखों से काफी प्रदूषण होता है. जिसे लेकर अब व्यपारी विरोध करने लगे हैं.
'पटाखें नहीं तो कैसी दीवाली' ऐसी धारणा अब धीरे-धीरे बदलने लगी है. यही वजह है कि प्रदूषण को देखते हुए पटाखों से लोगों का भी अब मोह भंग होने लगा है. जिसका असर पलटन बाजार में आप देख सकते हैं. जहां बीते साल दिवाली के कई महीने पहले पटाखे की दुकानें सजनी शुरू हो जाती थीं. वहीं अब कुछ दुकानों पर ही चोरी छिपे पटाखे बिक रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःअच्छी खबरः गोल्डन कार्ड धारकों को मिलेंगी सभी सुविधाएं, निजी अस्पताल में करवा पाएंगे इलाज
पलटन बाजार के स्थानीय व्यापारी भी पटाखों का जमकर विरोध कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि पलटन बाजार पटाखों के लिए प्रतिबंधित है. और वैसे भी 5 दिनों के लिए लाइसेंस दिया जाएगा. जिसका अभी समय शुरू नहीं हुआ है. लेकिन दुकानों पर अभी से पटाखे बेचे जा रहे हैं.