देहरादून: बालकृष्ण ने रामदेव को निशाना बनाने पर इसे साजिश बताया है. पतंजलि योगपीठ के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि बाबा रामदेव कोरोना में जान गंवा चुके चिकित्सकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे थे. लेकिन उनके खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है.
पढ़ें: बाबा रामदेव का बड़ा बयानः एक साल में 1 हजार एलोपैथिक डॉक्टरों को आयुर्वेद में करेंगे कन्वर्ट
हम मॉडर्न चिकित्सा का सम्मान करते हैं. उसकी मदद भी लेते हैं. लेकिन कुछ लोग योग और आयुर्वेद को आगे बढ़ते हुए नहीं देखना चाहते. यही लोग साजिश के तहत स्वामी रामदेव को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.