ETV Bharat / state

बाल वाटिका ने खेल खेल में छात्रों को सिखाई विषयों की बारीकी, सांप सीढ़ी से बढ़ा जीके

उत्तराखंड के सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का स्तर भले ही कुछ खास आगे ना बढ़ सका हो, लेकिन महकमे के कई कार्यक्रम और प्रोग्राम इन छात्रों को जरूर कुछ नया सिखाने की कोशिश कर रहे हैं. इन्हीं में एक बाल वाटिका कार्यक्रम भी रहा जिसमें छात्रों ने खेल ही खेल में कई विषयों को जाना और उन की बारीकियों को भी समझा.

bal vatika
बाल वाटिका
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 12:20 PM IST

देहरादून: सोमवार का दिन देहरादून के नन्हें छात्रों के लिए खास था. बच्चों को बाल वाटिका के माध्यम से सभी विषयों की बारीकियां सिखाई गईं. मंच पर किसी विषय के संबोधन से लेकर गीत गायन और दूसरी प्रतिभा को जगह देने के साथ ही बाल वाटिका कार्यक्रम में शिक्षा विभाग ने ऐसे कई स्टॉल नन्हे बच्चों के लिए सुसज्जित किए, जिसमें उन्होंने गणित से लेकर सोशल साइंस और विज्ञान से लेकर शारीरिक क्षमताओं को बढ़ाने से जुड़ी जानकारियां थी.

खास बात यह है कि इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों के साथ ही शासन के अधिकारी और निदेशालय के अफसरों ने भी इसमें हिस्सा लिया. इस दौरान छात्रों ने आर्ट में अपना जौहर दिखाया और सांप-सीढ़ी खेल के जरिए सामान्य जानकारियों को लिया. बच्चों ने भी इस मौके का खूब फायदा उठाया और अपने मनोरंजन के साथ जरूरी जानकारियां लीं.

देहरादून के शिक्षा निदेशालय में आयोजित इस बाल वाटिका में विभिन्न स्कूलों के छात्र मौजूद रहे. यहां पर शिक्षकों के साथ कुछ ऐसे विशेषज्ञों को भी लाया गया जो खेल खेल में छात्रों को विभिन्न जरूरी जानकारियां दे सकें. इस दौरान शासन से अपर सचिव शिक्षा योगेंद्र यादव इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन मॉनसून के बाद फिर खुला, पर्यटकों के खिले चेहरे

अपर सचिव योगेंद्र यादव ने कहा कि शिक्षा विभाग की कोशिश छात्रों को अच्छा माहौल देने की है. उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद इस कार्यक्रम को देखा है. यहां पर सोशल साइंस, आर्ट, गणित, विज्ञान जैसे विषयों को एक साथ समाहित कर उन्हें जानकारियां दी गईं. साथ ही मंच पर छात्रों की प्रतिभा को उभारने की कोशिश की गई.

देहरादून: सोमवार का दिन देहरादून के नन्हें छात्रों के लिए खास था. बच्चों को बाल वाटिका के माध्यम से सभी विषयों की बारीकियां सिखाई गईं. मंच पर किसी विषय के संबोधन से लेकर गीत गायन और दूसरी प्रतिभा को जगह देने के साथ ही बाल वाटिका कार्यक्रम में शिक्षा विभाग ने ऐसे कई स्टॉल नन्हे बच्चों के लिए सुसज्जित किए, जिसमें उन्होंने गणित से लेकर सोशल साइंस और विज्ञान से लेकर शारीरिक क्षमताओं को बढ़ाने से जुड़ी जानकारियां थी.

खास बात यह है कि इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों के साथ ही शासन के अधिकारी और निदेशालय के अफसरों ने भी इसमें हिस्सा लिया. इस दौरान छात्रों ने आर्ट में अपना जौहर दिखाया और सांप-सीढ़ी खेल के जरिए सामान्य जानकारियों को लिया. बच्चों ने भी इस मौके का खूब फायदा उठाया और अपने मनोरंजन के साथ जरूरी जानकारियां लीं.

देहरादून के शिक्षा निदेशालय में आयोजित इस बाल वाटिका में विभिन्न स्कूलों के छात्र मौजूद रहे. यहां पर शिक्षकों के साथ कुछ ऐसे विशेषज्ञों को भी लाया गया जो खेल खेल में छात्रों को विभिन्न जरूरी जानकारियां दे सकें. इस दौरान शासन से अपर सचिव शिक्षा योगेंद्र यादव इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन मॉनसून के बाद फिर खुला, पर्यटकों के खिले चेहरे

अपर सचिव योगेंद्र यादव ने कहा कि शिक्षा विभाग की कोशिश छात्रों को अच्छा माहौल देने की है. उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद इस कार्यक्रम को देखा है. यहां पर सोशल साइंस, आर्ट, गणित, विज्ञान जैसे विषयों को एक साथ समाहित कर उन्हें जानकारियां दी गईं. साथ ही मंच पर छात्रों की प्रतिभा को उभारने की कोशिश की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.