ETV Bharat / state

बकरीद: इस बार चर्चा में है ढाई करोड़ का बकरा, ऊपर लिखा है 'अल्हा' का नाम

कुर्बानी के लिए जिन जानवरों का इस्तेमाल किया जाता है, उनमें भेड़, बकरे शामिल हैं. कहीं-कहीं पर ऊंटों की कुर्बानी भी दी जाती है. कई बार देखा गया है कि खास किस्म के बकरों की कीमत करोड़ों रुपए तक पहुंच जाती है.

बकरों की कीमत करोड़ो रुपए
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 8:46 PM IST

Updated : Jul 30, 2019, 8:52 PM IST

देहरादून: आगामी 12 अगस्त को आने वाली बकरीद के लिए बाजार सज चुके हैं. कुर्बानी के लिए बकरों की खरीदारी की जा रही है. पाकिस्तान, तुर्की व सऊदी अरब जैसे मुल्कों में पाए जाने वाले दुम्मा नस्ल से लेकर देशी-विदेशी बकरों की कीमत आसमान छू रही है. बकरों की नीलामी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से हो रही है.

राजधानी देहरादून की आजादपुर मंडी में हर नस्ल के बकरे मौजूद हैं, लेकिन यहां दो बकरे ऐसे भी हैं, जो आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. जिनके शरीर में अल्लाह और मोहम्मद लिखा होने से उनकी कीमत करोड़ों में आंकी गई है.

पढ़ें- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पोषण अभियान की ली समीक्षा बैठक, लिंगानुपात बढ़ाने के भी दिये निर्देश

आजादपुर मंडी में आमिर हसन के पास एक ऐसा बकरा है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि उसके शरीर पर कुदरती तौर पर अल्ला और मोहम्मद लिखा हुआ है. ऐसे में आमिर हसन इसको अपने ऊपर अल्ला की सबसे बड़ी नियामत मान रहे हैं. यही कारण है कि हसन इसकी कीमत ढाई करोड़ रुपये मांग रहे हैं.

बकरीद के लिए बाजार सज चुके हैं

हसन का कहना है कि पिछले साल उनके इसी सोनू बकरे की कीमत 65 लाख तक लग चुकी थी, लेकिन उन्होंने उसको बेचा नहीं था. इस बार वह देखना चाहते हैं कि ऊपर वाले की नियामत से उनको कितनी ऊंची बोली मिलती है. हसन ने बताया कि उन्होंने बकरे को बच्चे की तरह पाला है. वह उसे अनमोल मानते हैं.

आजादपुर मंडी में एक और बकरा है, जिसकी कीमत करोड़ो रुपए बताई जा रही है. इस बकरे का नाम अल्लाह रक्खा है. बकरे के मालिक निजामुद्दीन ने दावा किया है कि उनके बकरे के शरीर पर भी अल्लाह का नाम लिखा हुआ है. यही कारण है कि इस बकरे को देखने के लिए दूर दराज से लोग आ रहे है. निजामुद्दीन ने इस बकरे की कीमत दो करोड़ रुपए बताई है. निजामुद्दीन बताया कि वो इस बकरे को दूध मक्खन बदाम जैसी चीजें खिलाते हैं. जिसे उन्होंने प्यार से पाला है.

पढ़ें- आपदा से निपटने के लिए डिजास्टर रिकवरी परियोजना के तहत चलाया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम

आजादपुर मंडी के संचालक मोहम्मद आफिज ने बताया कि ईद से दो माह पहले बकरों की नीलामी के लिए स्पेशल मंडी लगाई जाती है. देश-विदेश के हर नस्ल के बकरे आते हैं और ऊंची बोली लगाकर उन्हें खरीदा जाता है. पाकिस्तान, तुर्की और सऊदी अरब जैसे मुल्कों की नस्ल वाले बकरे अच्छी कीमतों पर कुर्बानी के लिए लोग ले जाते हैं. इसके साथ ही इस बार मंडी में ऐसे दो बकरे आए हैं, जिनके शरीर पर अल्लाह और मोहम्मद नाम लिखा दिखाई दे रहा है. ऐसे में इन दोनों बकरों की कीमत दो से ढाई करोड़ आंकी गई है. हालांकि ऊपर वाले के नाम तो अनमोल हैं.

देहरादून: आगामी 12 अगस्त को आने वाली बकरीद के लिए बाजार सज चुके हैं. कुर्बानी के लिए बकरों की खरीदारी की जा रही है. पाकिस्तान, तुर्की व सऊदी अरब जैसे मुल्कों में पाए जाने वाले दुम्मा नस्ल से लेकर देशी-विदेशी बकरों की कीमत आसमान छू रही है. बकरों की नीलामी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से हो रही है.

राजधानी देहरादून की आजादपुर मंडी में हर नस्ल के बकरे मौजूद हैं, लेकिन यहां दो बकरे ऐसे भी हैं, जो आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. जिनके शरीर में अल्लाह और मोहम्मद लिखा होने से उनकी कीमत करोड़ों में आंकी गई है.

पढ़ें- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पोषण अभियान की ली समीक्षा बैठक, लिंगानुपात बढ़ाने के भी दिये निर्देश

आजादपुर मंडी में आमिर हसन के पास एक ऐसा बकरा है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि उसके शरीर पर कुदरती तौर पर अल्ला और मोहम्मद लिखा हुआ है. ऐसे में आमिर हसन इसको अपने ऊपर अल्ला की सबसे बड़ी नियामत मान रहे हैं. यही कारण है कि हसन इसकी कीमत ढाई करोड़ रुपये मांग रहे हैं.

बकरीद के लिए बाजार सज चुके हैं

हसन का कहना है कि पिछले साल उनके इसी सोनू बकरे की कीमत 65 लाख तक लग चुकी थी, लेकिन उन्होंने उसको बेचा नहीं था. इस बार वह देखना चाहते हैं कि ऊपर वाले की नियामत से उनको कितनी ऊंची बोली मिलती है. हसन ने बताया कि उन्होंने बकरे को बच्चे की तरह पाला है. वह उसे अनमोल मानते हैं.

आजादपुर मंडी में एक और बकरा है, जिसकी कीमत करोड़ो रुपए बताई जा रही है. इस बकरे का नाम अल्लाह रक्खा है. बकरे के मालिक निजामुद्दीन ने दावा किया है कि उनके बकरे के शरीर पर भी अल्लाह का नाम लिखा हुआ है. यही कारण है कि इस बकरे को देखने के लिए दूर दराज से लोग आ रहे है. निजामुद्दीन ने इस बकरे की कीमत दो करोड़ रुपए बताई है. निजामुद्दीन बताया कि वो इस बकरे को दूध मक्खन बदाम जैसी चीजें खिलाते हैं. जिसे उन्होंने प्यार से पाला है.

पढ़ें- आपदा से निपटने के लिए डिजास्टर रिकवरी परियोजना के तहत चलाया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम

आजादपुर मंडी के संचालक मोहम्मद आफिज ने बताया कि ईद से दो माह पहले बकरों की नीलामी के लिए स्पेशल मंडी लगाई जाती है. देश-विदेश के हर नस्ल के बकरे आते हैं और ऊंची बोली लगाकर उन्हें खरीदा जाता है. पाकिस्तान, तुर्की और सऊदी अरब जैसे मुल्कों की नस्ल वाले बकरे अच्छी कीमतों पर कुर्बानी के लिए लोग ले जाते हैं. इसके साथ ही इस बार मंडी में ऐसे दो बकरे आए हैं, जिनके शरीर पर अल्लाह और मोहम्मद नाम लिखा दिखाई दे रहा है. ऐसे में इन दोनों बकरों की कीमत दो से ढाई करोड़ आंकी गई है. हालांकि ऊपर वाले के नाम तो अनमोल हैं.

Intro:pls नोट डेस्क-इस spl स्टोरी की feed live u 08 से भेजी गई हैं। feed ID-"Eid Goat"


summary_ईद में कुर्बानी के अनमोल बकरों की कीमत करोडों तक, अल्ला और मोहम्मद के नाम छाप वाले सोनू और अल्लारखा के दाम ढाई करोड़।

देहरादून: आगामी 12 अगस्त को आने वाली बक़रीद ईद के लिए बाजार सज चुके है..पाकिस्तान, अमृतसर ,तुर्की व सऊदी अरब जैसे मुल्कों में पाए जाने वाले दुम्मा नस्ल से लेकर देशी-विदेशी बकरों की कीमत आसमान छू रही हैं। इस बार ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन तक कुर्बानी के बकरों की नीलामी उचे उचे दामों में लग रही है। वहीं देहरादून के आजादपुर मंडी में हर नस्ल के बकरों से जुदा दो ऐसे बकरे भी देखे गए जिनके शरीर में अल्लाह और मोहम्मद की साफ होने की वजह से इन बेशकीमती बकरों की कीमत करोड़ों में आंकी गई...


Body:देहरादून की आजादपुर बकरा मंडी में इन दिनों स्पेशल बकरीद के लिए ऐसी मंडी सजी हुई है जहां हर नस्ल के बकरे उचे उचे दामों में नीलाम हो रहे हैं..लेकिन ईद में कुर्बानी के लिए सजने वाली इस मंडी में दो बकरे ऐसे हैं जिनकी कीमत करोडों आंकी जा रही हैं। आमिर हसन के पास एक ऐसा बकरा हैं जिसको लेकर दावा किया जा रहा हैं कि उसके शरीर पर कुदरती तौर पर अल्ला और मोहम्मद लिखा हुआ है.. ऐसे में आमिर हसन इसको अपने ऊपर अल्ला की सबसे बड़ी नियामत मान रहे हैं। अपने बकरे के शरीर मे ऊपर वाले का नाम लिखा होने का दावा करने वाले आमिर हसन इसकी कीमत ढाई करोड मांग रहे हैं। हालांकि उनका कहना है कि पिछले वर्ष उनके इसी सोनू बकरे की कीमत 65 लाख तक लग चुकी थी लेकिन उन्होंने उसको बेचा नहीं इस बार वह देखना चाहते हैं कि ऊपर वाले की नियामत से उनको कितनी ऊंची बोली मिलती है आमिर हसन का कहना है कि वह अपने बकरे सोनू को बड़े ही शिद्दत दिलो जान से बच्चे की तरह पालते आए हैं ऐसे में उसके शरीर पर ऊपर वाले नियामत बख्शी है वह उसे अनमोल मानते हैं।

one to one (आमिर हसन)


Conclusion:अल्लाह रखा की कीमत भी तो करोड़ों की गई

वहीं दूसरी तरफ देहरादून की आजादपुर मंडी में बकरीद कुर्बानी के लिए सजे बाजार में एक और अल्लाह रखा नाम का ऐसा बकरा भी नीलामी के लिए देखा गया जिसकी कीमत भी करोड़ों में आंकी जा रही है। निजामुद्दीन नाम के शख्स का दावा है कि उनके बकरे अल्लाहरक्खा के शरीर पर भी अल्लाह का नाम साफ तौर पर लिखा देखा जा सकता हैं। ऐसे में खुदा की बख्शीश वाले बकरे की नुमाइश को देखने दूरदराज से लोग पहुंच रहे हैं। उन्होंने भी अपने अल्लाह रखा की कीमत 2 करोड़ रुपए आंकी है। हालांकि अभी इसके कदरदान उनके पास पहुंचने से महरूम है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि खुदा इस नियामत को जरूर कद्रदान मिलेगा। अल्ला रखा को बड़े ही नाजो रहे हमसे पालने वाले निजामुद्दीन कहते हैं कि वह अपने इस अल्लाह के बकरे को पिछले ढाई साल से दूध मक्खन बदाम जैसी कीमती खुराक देकर बड़े ही शिद्दत से पाल रहे हैं।

one to one
2 करोड का बकरा अल्लाहरक्खा

उधर बकरीद से पहले लगने वाली स्पेशल कुर्बानी वाले बकरों की मंडी के संचालक का कहना है कि ईद से 2 माह पहले यह मंडी स्पेशल तौर पर लगाई जाती है जहां देश विदेश के हर नस्ल के बकरे लोग उची उची बोली लगाकर इन्हें बेचने आते हैं ..पाकिस्तान अमृतसर तुर्की सऊदी अरब जैसे मुल्कों की नस्ल वाले बकरे अच्छी कीमतों पर कुर्बानी के लिए लोग ले जाते हैं इसके साथ ही इस बार मंडी में ऐसे दो बकरे आए हैं जिनके शरीर पर अल्लाह और मोहम्मद नाम लिखा देखा जा रहा है ऐसे में इन दोनों बकरों की कीमत दो से ढाई करोड़ आंकी गई है.. हालांकि ऊपर वाले के नाम तो अनमोल हैं।

बाईट-मोहम्मद आफ़िस,मंडी संचालक
Last Updated : Jul 30, 2019, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.