देहरादून: कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर की अर्थव्यवस्था हिल गई है. उत्तराखंड के होटल व्यवसाय भी कोरोना वायरस की वजह से मुश्किल में आ गए हैं. हालत यह है कि तेजी से होटलों में यात्रियों की बुकिंग कैंसिल हो रही है.
पढ़ें- कोरोना : अमृतसर में मिले दो नए मरीज, संख्या बढ़कर 33 हुई, जम्मू में स्कूल बंद
चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस का असर अब दुनिया भर में दिखाई दे रहा है. भारत में भी 2 दर्जन से ज्यादा लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है. उधर उत्तराखंड के होटल्स भी वायरस के इस डर से अछूते नहीं हैं. राजधानी देहरादून में होटल संचालकों को कोरोना वायरस के डर से लाखों करोड़ों का नुकसान हो रहा है. व्यवसायियों की मानें तो कोरोना वायरस की दहशत जिस तेजी से बढ़ रही है उससे होटल व्यवसाय पर इसका सीधा प्रभाव पड़ रहा है.
होटल व्यवसाई राजीव तलवार बताते हैं कि अब तक कई बुकिंग कैंसिल हो चुकी है और अब जब होटल व्यवसायियों के लिए कारोबार के लिहाज से मुफीद समय आया है तो कोरोना वायरस ने पूरे व्यवसाय को ही तगड़ा झटका दे दिया है. राजीव तलवार ने कहा कि अकेले उत्तराखंड में ही कई सौ करोड़ का नुकसान व्यवसायियों को हुआ है और ऐसा ही रहा तो होटल व्यवसाय की कमर टूट जाएगी.