ETV Bharat / state

विकासनगर: गड्ढों में तब्दील हुई साहिया बाजार की सड़क, राहगीर परेशान - vikasnagar news

जौनसार बावर के कालसी चकराता रोड पर स्थित साहिया बाजार में सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

sahia bazar roads
गड्ढों में तब्दील हुई साहिया बाजार की सड़क
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 10:41 AM IST

Updated : Jan 2, 2021, 12:04 PM IST

विकासनगर: कालसी चकराता मोटर मार्ग पर साहिया बाजार के बीचों-बीच मार्ग पर गड्ढों में तब्दील हो गया है. बारिश के चलते गड्ढों में पानी भर जाने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं.

गड्ढों में तब्दील हुई साहिया बाजार की सड़क.

जौनसार बावर के कालसी चकराता रोड पर स्थित साहिया बाजार में सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है. पिछले कई वर्षों से इस मार्ग का सौन्दर्यीकरण का कार्य चल रहा है, जिसके चलते मार्ग खस्ताहाल हो चुका है. बारिश में गड्ढों में पानी भरने से लोगों को काफी दिक्कत होती है. मार्ग संकरा होने के कारण आए दिन जाम की स्थिति भी बनी रहती है. जिससे लोगों की परेशानियां और अधिक बढ़ जाती हैं. एसडीएम व लोक निर्माण के अधिकारियों ने पिछले दिनों सड़क का निरीक्षण किया था. बावजूद मार्ग को दुरुस्त करने की दिशा पर कोई कार्य नहीं किया जा रहा है.

पढ़ें: कुंभ नगरी के पांच घाट जहां डुबकी लगाने से मिलता है हजार गुना फल

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि साहिया बाजार में अतिक्रमण के कारण और वह कुछ मार्ग आर्मी क्षेत्र के अंडर में है. शीघ्र ही समाधान कर मार्ग को दुरुस्त किया जाएगा. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

विकासनगर: कालसी चकराता मोटर मार्ग पर साहिया बाजार के बीचों-बीच मार्ग पर गड्ढों में तब्दील हो गया है. बारिश के चलते गड्ढों में पानी भर जाने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं.

गड्ढों में तब्दील हुई साहिया बाजार की सड़क.

जौनसार बावर के कालसी चकराता रोड पर स्थित साहिया बाजार में सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है. पिछले कई वर्षों से इस मार्ग का सौन्दर्यीकरण का कार्य चल रहा है, जिसके चलते मार्ग खस्ताहाल हो चुका है. बारिश में गड्ढों में पानी भरने से लोगों को काफी दिक्कत होती है. मार्ग संकरा होने के कारण आए दिन जाम की स्थिति भी बनी रहती है. जिससे लोगों की परेशानियां और अधिक बढ़ जाती हैं. एसडीएम व लोक निर्माण के अधिकारियों ने पिछले दिनों सड़क का निरीक्षण किया था. बावजूद मार्ग को दुरुस्त करने की दिशा पर कोई कार्य नहीं किया जा रहा है.

पढ़ें: कुंभ नगरी के पांच घाट जहां डुबकी लगाने से मिलता है हजार गुना फल

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि साहिया बाजार में अतिक्रमण के कारण और वह कुछ मार्ग आर्मी क्षेत्र के अंडर में है. शीघ्र ही समाधान कर मार्ग को दुरुस्त किया जाएगा. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

Last Updated : Jan 2, 2021, 12:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.