डोईवाला: लच्छीवाला रेंज के अंतर्गत खैरी गांव में ट्रेन से टकराकर हाथी के बच्चे की मौत हो गई है. वन रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि नंदा देवी एक्सप्रेस से हाथी के बच्चे के टकराने से उसकी मौत हो गई.
घनानंद उनियाल ने बताया कि हाथी का बच्चा लगभग 2 वर्ष का था. वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल में बताया कि यह घटना सुबह 5 बजे की है.
यह भी पढ़ें-बागेश्वर: जंगलों में लगी आग हुई विकराल, डीएम कार्यालय भी चपेट में आने से बचा
उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की टीम शव का पोस्टमार्टम कर रही है. इसके बाद हाथी के बच्चे के शव को दफना दिया जायेगा.