ETV Bharat / state

साथी को बचाने के लिए वन विभाग की टीम से भिड़ गए लंगूर, करनी पड़ी फायरिंग

उत्तराखंड में बंदर और लंगूरों का आतंक कोई नई बात नहीं है, लेकिन कई बार बिगड़ैल लंगूरों का सामना वन विभाग की टीम को भी करना पड़ जाता है. ऋषिकेश से आया यह वीडियो देख कर हर कोई बिगड़ैल लंगूरों की करतूत से हैरान है.

लंगूरों ने किया हमला
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 11:16 PM IST

Updated : Aug 14, 2019, 11:58 PM IST

देहरादून: ऋषिकेश के स्वर्गाश्रम में लंगूर पकड़ने गई वन विभाग की टीम उस समय मुसीबत में फंस गई जब आसपास के कई लंगूरों ने अचानक उन पर हमला कर दिया. इन हालत में वन विभाग के कर्मियों को खुद की जान बचाना मुश्किल हो गया था. मजबूरन वन कर्मियों को दो फायर कर मौके से निकलना पड़ा. लंगूरों से घिरे वन कर्मियों के साथ फिर क्या हुआ देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो...

दरअसल, ऋषिकेश में लगूरों को आतंक है. जिससे निजात दिलाने यानी लंगूरों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम बुधवार को स्वर्गाश्रम क्षेत्र में गई थी, लेकिन जैसे ही वन विभाग के कर्मचारी लंगूर के पास पहुंचे उन पर मुसीबत आन पड़ी. साथी लंगूर को मुश्किल में पड़ता देख लंगूरों के झुंड ने वन विभाग के कर्मचारियों पर हमला कर दिया. लंगूरों को बीच फंसता देख वन विभाग के एक कर्मचारी ने बचने के लिए हवाई फायर किया. जिसके बाद लंगूर वहां से भागे और कर्मचारियों की जान बच सकी.

लंगूरों का हमला

पढ़ें- उत्तराखंड में यहां स्थित है कुबेर का एकमात्र मंदिर, चांदी का सिक्का ले जाने से नहीं होती धन की कमी

बता दें कि ऋषिकेश के स्वर्गाश्रम में ये लंगूर करीब 15 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुके है. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत वन विभाग के अधिकारियों से की थी. स्थानीय लोगों को लंगूर से निजात दिलाने के लिए देहरादून से स्पेशल टीम ऋषिकेश लंगूर पकड़ने के लिए भेजी गई. टीम में एक लंगूर को जाल में फंसा भी लिया था, लेकिन तभी आसपास मौजूद अन्य लंगूरों ने टीम पर हमला बोल दिया.

पढ़ें- सड़क किनारे जंगल में मिला नाबालिग का शव, हत्या की आशंका

खुद को बचाने के लिए वन कर्मियों ने डंडों से लंगूरों को भगाना शुरू कर दिया, लेकिन लंगूर नहीं मानें और उनकी वन कर्मियों को काटने की कोशिश जारी रही. वन कर्मी इस दौरान इतना घबरा गए कि इनमें से एक वन कर्मियों ने फायर करने की बात करनी शुरू कर दी. ईटीवी भारत के पास मौजूद एक्सक्लूसिव वीडियो में वन कर्मियों द्वारा फायर की जाने की आवाज भी साफ सुनी जा सकती है.

देहरादून: ऋषिकेश के स्वर्गाश्रम में लंगूर पकड़ने गई वन विभाग की टीम उस समय मुसीबत में फंस गई जब आसपास के कई लंगूरों ने अचानक उन पर हमला कर दिया. इन हालत में वन विभाग के कर्मियों को खुद की जान बचाना मुश्किल हो गया था. मजबूरन वन कर्मियों को दो फायर कर मौके से निकलना पड़ा. लंगूरों से घिरे वन कर्मियों के साथ फिर क्या हुआ देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो...

दरअसल, ऋषिकेश में लगूरों को आतंक है. जिससे निजात दिलाने यानी लंगूरों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम बुधवार को स्वर्गाश्रम क्षेत्र में गई थी, लेकिन जैसे ही वन विभाग के कर्मचारी लंगूर के पास पहुंचे उन पर मुसीबत आन पड़ी. साथी लंगूर को मुश्किल में पड़ता देख लंगूरों के झुंड ने वन विभाग के कर्मचारियों पर हमला कर दिया. लंगूरों को बीच फंसता देख वन विभाग के एक कर्मचारी ने बचने के लिए हवाई फायर किया. जिसके बाद लंगूर वहां से भागे और कर्मचारियों की जान बच सकी.

लंगूरों का हमला

पढ़ें- उत्तराखंड में यहां स्थित है कुबेर का एकमात्र मंदिर, चांदी का सिक्का ले जाने से नहीं होती धन की कमी

बता दें कि ऋषिकेश के स्वर्गाश्रम में ये लंगूर करीब 15 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुके है. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत वन विभाग के अधिकारियों से की थी. स्थानीय लोगों को लंगूर से निजात दिलाने के लिए देहरादून से स्पेशल टीम ऋषिकेश लंगूर पकड़ने के लिए भेजी गई. टीम में एक लंगूर को जाल में फंसा भी लिया था, लेकिन तभी आसपास मौजूद अन्य लंगूरों ने टीम पर हमला बोल दिया.

पढ़ें- सड़क किनारे जंगल में मिला नाबालिग का शव, हत्या की आशंका

खुद को बचाने के लिए वन कर्मियों ने डंडों से लंगूरों को भगाना शुरू कर दिया, लेकिन लंगूर नहीं मानें और उनकी वन कर्मियों को काटने की कोशिश जारी रही. वन कर्मी इस दौरान इतना घबरा गए कि इनमें से एक वन कर्मियों ने फायर करने की बात करनी शुरू कर दी. ईटीवी भारत के पास मौजूद एक्सक्लूसिव वीडियो में वन कर्मियों द्वारा फायर की जाने की आवाज भी साफ सुनी जा सकती है.

Intro:exclusive visual

summary- ऋषिकेश के स्वर्गाश्रम क्षेत्र में लंगूर पकड़ने गई टीम पर आसपास के कई लंगूर और एक साथ हमला कर दिया। हालत यह हो गई कि वन विभाग के कर्मियों के लिए खुद की जान बचाना मुश्किल हो गया। मजबूरन वन कर्मियों को दो फायर कर मौके से निकलना पड़ा। लंगूरों से घिरे वन कर्मियों के साथ फिर क्या हुआ देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो...

ऋषिकेश में बिगड़ैल लंगूर को पकड़ने गई वन विभाग की टीम को उस समय उल्टे पांव भागना पड़ा जब लंगूरों के झुंड ने साथी लंगूर पर मुसीबत आता देख वन कर्मियों पर ही हमला कर दिया। फिर क्या हुआ देखिए यह एक्सक्लूसिव वीडियो


Body:ऋषिकेश में लंगूर के आतंक से लोगों को निजात दिलाने के लिए देहरादून से वन विभाग की टीम लंगूर पकड़ने तो पहुंची...लेकिन लंगूर के पास पहुंचते ही उसे ऐसी मुसीबत का सामना करना पड़ा की टीम को हवाई फायर तक झुकना पड़ गया... आपको बता दें कि ऋषिकेश के स्वर्ग आश्रम में करीब 15 लोगों को काट चुके लंगूर की शिकायत लगातार वन महकमे को मिल रही थी जिसके बाद देहरादून से स्पेशल टीम को ऋषिकेश में लंगूर पकड़ने के लिए भेजा गया... वन विभाग की टीम बिगड़ैल लंगूर को पकड़ती किस से पहले ही लंगूरों के झुंड वन कर्मियों पर हमला बोल दिया... हालांकि तब तक बिगड़ैल लंगूर को वन विभाग की टीम जाल में जकड़ चुकी थी... लेकिन एक तरफ बिगड़ैल लंगूर वन कर्मियों को जाल के अंदर से ही काटने की कोशिश कर रहा था तो दूसरी तरफ लंगूरों की फौज अपने मुसीबत में पड़े साथी को बचाने के लिए वन कर्मियों पर हमला बोलने को तैयार थी... खुद को बचाने के लिए वन कर्मियों ने डंडों से लंगूरों को भगाना शुरू कर दिया... लेकिन लंगूर नहीं माने और उनकी वन कर्मियों को काटने की कोशिश जारी रही... वन कर्मी इस दौरान इतना घबरा गए कि इनमें से कुछ वन कर्मियों ने फायर करने की बात करनी शुरू कर दी... ईटीवी भारत के पास मौजूद एक्सक्लूसिव वीडियो में वन कर्मियों द्वारा फायर की जाने की आवाज भी साफ सुनी जा सकती है। आगे क्या हुआ देखिए इस वीडियो में


वन कर्मियों पर हमला करते लंगूर का वीडियो.....


Conclusion:उत्तराखंड में बंदर और लंगूरों का आतंक कोई नई बात नहीं है लेकिन कई बार बिगड़ैल लंगूरों का सामना वन विभाग की टीम को भी करना पड़ जाता है... ऋषिकेश से आया यह वीडियो देख कर हर कोई बिगड़ैल लंगूरों की करतूत से हैरान है।
Last Updated : Aug 14, 2019, 11:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.